बड़गांव में बुलडोजर चलवाकर हटाया अतिक्रमण तो सड़क हुई चौड़ी,

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–21.6.22

बड़गांव में बुलडोजर चलवाकर हटाया अतिक्रमण तो सड़क हुई चौड़ी, अब दुर्घटना की आशंका हुई कम….

पखांजूर…
बड़गांव में लगातार बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। कई लोग सड़क के किनारे चबूतरा निर्माण कराकर या टीन का शेड लगाकर अतिक्रमण किये थे। जिस पर पखांजुर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाकर अतिक्रमण को हटवाने का काम शुरू किया। अधिकतर व्यापारियों के द्वारा अतिक्रमण किया गया था। जिसे कई दफा ग्राम पंचायत के माध्यम से नोटिस जारी करते हुए अतिक्रमण हटाने के संबंध में समय दिया गया। बावजूद अतिक्रमण नहीं हटने से और लगातार ग्राम पंचायत के नोटिस की अवहेलना करने से नाराज प्रशासन ने शुक्रवार से बुलडोजर के माध्यम से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया।
हाल ही में बुधवार को ग्राम पंचायत के माध्यम से पुनः सूचित किया गया कि एक दिन के भीतर अतिक्रमण हटा लिया जाए। बावजूद अतिक्रमण नहीं हटने पर शुक्रवार को पखांजुर तहसीलदार शशिशेखर मिश्रा अपने दलबल के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचे और अतिक्रमण हटवाया। स्टेट हाइवे क्रमांक 25 के बीच सड़क से 11 मीटर नापकर अतिक्रमण हटाने का काम शुरु किया गया। हालांकि पहले दिन शुक्रवार को बड़गांव गांधी चौक का अतिक्रमण स्वयं तहसीलदार की मौजूदगी में हटाया गया। उसके बाद शनिवार को बड़गांव का साप्ताहिक बाजार होने के चलते काम ठप रहा। इसके अलावा प्रशासन ने सभी को रविवार का एक दिन और मोहलत दिया कि अपने सुविधा अनुसार अतिक्रमण हटा लिया जाए। जिसके बाद पुनः सोमवार को प्रशासन की टीम सोमवार को बड़गांव पहुंची और पुनः बुलडोजर चलाया गया और सड़क के किनारे बढ़कर बनाया गया शेड और अन्य निर्माण को तोड़ा गया। हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई का विरोध किसी ग्रामीण ने नहीं किया। बल्कि प्रशासन के तरह से भरपूर मोहलत मिलने से लोगों ने स्वयं अतिक्रमण स्थल को खाली कर दिया।

अतिक्रमण हटाने से होंगे अनेक फायदे::-

गौरतलब है कि स्टेट हाइवे क्रमांक 25 पर अतिक्रमण हटाने से लोगों को लाभ मिलेगा। क्योंकि पहले अतिक्रमण होने के चलते आये दिन सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। अब आशंका दूर होगी। इसके अलावा सड़क के दोनों ओर वाहनों के पार्किंग के लिए जगह मिलेगी। वर्षो से नाली बंद पड़ी हुई है। सफाई के अभाव में बदबू और कई प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ता था। अब बंद पड़ी नालियों की सफाई की जा सकेगी। इसके अलावा कई जगहों पर नाली की निर्माण नही हुआ है। वहां अब नाली का निर्माण सम्भव हो सकेगा। अतिक्रमण हटाने के प्रशासन की इस कार्रवाई में तहसीलदार शशिशेखर मिश्रा, नायब तहसीलदार सुनील ध्रुव, पटवारी योगेंद्र श्रीमाली, पंचायत सचिव शिव कुमार तुमरेटी समेत तमाम पंचायतकर्मी और राजस्व विभाग के अमला शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button