राजधानी में छुप कर IAS अफसर के घर बावर्ची का काम कर रहा था ये आरोपी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा:-

आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर। देश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है और इस बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. अकसर देखा गया है की अपराधी किसी भी वारदात को अंजाम देंने के बाद या तो फरार हो जाते है या अपने आप को पुलिस के हवाले कर देते है. मगर कुछ अपराधी कई सैलून तक पुलिस के साथ लुकाछुपी का खेल खेलना शुरू कर देते है. ऐसा ही हुआ कुछ राजधानी रायपुर में. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक हत्या का आरोपी छुपकर आईएएस अफसर के घर बावर्ची का काम कर रहा था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला?
बता दें, बिहार के गया जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में फरवरी माह में एक आटो मोबाइल कारोबारी की हत्या कर रायपुर के गंज थाना इलाके में छिपे हत्यारे बिगन राम को बिहार पुलिस ने रायपुर पुलिस की मदद से आईएएस कालोनी से एक अधिकारी के यहां से गिरफ्तार किया है. बिहार पुलिस जब गंज थाना पुलिस के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो वह खाना बनाते हुए घर वालों से मोबाइल में बात कर रहा था. आरोपी बिगन राम को लेकर बिहार पुलिस रवाना हो गई है.
ट्रैक्टर शो रूम मालिक की हत्या का आरोप :
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिगन राम ने फरवरी महीने में अमित कुमार सिंह नामके एक ट्रैक्टर शो रूम मालिक की हत्या की थी. हत्या के बाद वह रायपुर आकर छिप गया. और एक आईएएस अधिकारी के यहां बावर्ची की नौकरी भी हासिल कर ली. तकनीकि सक्ष्यों के आधार पर बिहार पुलिस रायपुर पहुंची और रायपुर पुलिस की मदद से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
उठे ये बड़े सवाल
आरोपी बिगन राम की गिरफ्तारी के बाद सवाल यह खड़ा हो रहा की आखिर हत्या के आरोपी को किसकी पहचान के आधार पर आईएएस के यहां नौकरी कैस मिल गई और अधिकारी ने उसका वैरिफिकेशन क्यों नहीं करवाया। क्योंकि ऐसे में हर समय बड़ी वारदात होने की आशंका बनी हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button