
शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने चार प्रकरण की गुत्थी सुलझाते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से कुल 49 हजार रुपये के अलग-अलग समानों की बरामदगी की गई है।
रायपुर। शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस ने चार प्रकरण की गुत्थी सुलझाते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। एक दिन पहले ही गोदवारा स्थित प्लास्टीक रा मटेरियल फैक्ट्री में चोरों ने गेट का ताला तोड़कर 40 हजार रुपये के इलेक्ट्रानिक कैपीसीटर, हैंडग्रेंडर व अन्य लोहे के सामान पार कर दिए थे। पप्पू बंजारे की रिपोर्ट पर पुलिस जांच में जुटी थी।
इसी दौरान पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो अज्ञात व्यक्ति बिजली वायर व लोहा के समानों को बेचने के फिराक में है। सूचना पर आरोपी अरबाज खान, मुकेश निषाद को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने फैक्ट्री में चोरी करने के साथ-साथ जे. शारद राव के निर्माणधीन मकान बंसत विहार कालोनी गोदवारा में सात माह पहले तीन अप्रैल को 40 हजार रुपये कीमत के बिजली तार चोरी करना स्वीकारा किया।
तिलकचंद रनगीर के निर्माणधीन मकान में 24 सितंबर की रात को 15 हजार रुपये कीमत के मार्बल कटर मशीन, गैलेडर, कटर मशीन बिजली वायर चोरी करना भी स्वीकार किया। आरोपितों के कब्जे से कुल 49 हजार रुपये के अलग-अलग समानों की बरामदगी की गई है।
इसी प्रकार संदेही आरोपित रामेश्वर पैकरा से पूछताछ में पांच अक्टूबर को डब्ल्यूआरएस कालोनी में दशहरा उत्सव के दौरान संतोष सिंग के पर्स को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपित के कब्जे से 500 रुपये बरामद किया गया।