
भोपाल: देशभर में इन दिनों कर्नाटक में हिजाब विवाद निरंतर बढ़ता जा रहा है. कई कॉलेजों में विरोध प्रदर्शन गति पकड़ चुका है. कुछ स्थानों पर तो विवाद भगवा बनाम हिजाब तक पहुंच गया है. इस बीच हिजाब विवाद की आग अब एमपी के भोपाल तक पहुंच गई है. वहां पर भी इंदिरा प्रियदर्शनी कॉलेज में विद्यार्थियों ने अपना विरोध प्रदर्शन किया है.
वही लड़कियों ने हिजाब पहनकर क्रिकेट तथा फुटबॉल खेला है. उन लोगों को जवाब देने की कोशिश है जो प्रश्न उठा रहे हैं कि नौकरी के चलते या फिर किसी खेल के चलते हिजाब नहीं पहना जा सकता है. इसके अतिरिक्त जब उन विरोध कर रही लड़कियों से बात की गई तो उनकी ओर से स्पष्ट कहा गया कि हिजाब पहनना उनका अधिकार है.
इसी के साथ लड़कियों ने कहा, हिजाब हमारा अधिकार है. इसे हम से कोई नहीं छीन सकता. हम हिजाब पहनकर ही खेल सकते हैं तथा पढ़ सकते हैं तथा IAS भी बन सकते हैं. ऐसे में सरकार को हिजाब छोड़कर कॉलेजों में पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. वही अब भोपाल में ये प्रदर्शन तब किया गया जब प्रदेश के शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के एक बयान के पश्चात् अटकलें लगने लगीं कि प्रदेश में हिजाब पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. मगर बाद में मंत्री ने सफाई पेश की तथा स्पष्ट कर दिया कि सरकार का ऐसा कोई इरादा नहीं है. नरोत्तम मिश्रा ने भी जोर देकर कहा है कि सरकार ने ऐसा कोई प्रस्ताव पारित नहीं किया है. मगर कांग्रेस ने इसे एमपी में एक बड़ा मसला बना दिया है.