भगवान परशुराम जन्मोत्सव के साथ ज्योतिष कार्यालय का उद्घाटन

दिनेश दुबे
आप की आवाज                                                   भगवान परशुराम जन्मोत्सव के साथ ज्योतिष कार्यालय का उद्घाटन

 बेमेतरा —-मनाया जाने वाला पर्व अक्षय तृतीया का पर्व इस साल यानी 14 मई को मनाया जा रहा है यह पर्व भगवान विष्णु को अति प्रिय है वैसे इस साल अक्षय तृतीया का पर्व ऐसे समय में पढ़ रहा है जब देश लॉकडाउन में बंद है जरूरी चीजों के अलावा कुछ भी नहीं मिल रहा है इस अक्षय तृतीया के महापर्व पर आज बाबा रामदेव शिव सिद्ध हनुमान मंदिर में चिरंजीवी  महर्षि परशुराम का जन्मोत्सव  मना कर  विधि विधान से पूजा अर्चना कर *ज्योतिष कार्यालय* का उद्घाटन भी किया गया पंडित श्रीनिवास द्विवेदी ने बताया की आज ही के दिन आदि शंकराचार्य चारों पीठ की नींव रखने वाले ने कनकधारा स्तोत्र के भी रचना की थी मां अन्नपूर्णा का जन्म मां गंगा का धरती पर अवतरण कुबेर का खजाना और वेदव्यास जी ने महाकाव्य महाभारत की रचना गणेश जी के साथ शुरू किया था और तो और ज्योतिष कार्यालय में आज से महामृत्युंजय जप नवग्रह जप  मृतसंजीवनी जप ग्रह बाधा वास्तु निवारण का समाधान एवं उपाय बताया जाएगा आज के दिन अक्षय की शुरुआत हुई थी मांगलिक और शुभ कार्य आज के दिन बिना पंचांग देखें किया जा सकता है अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है अक्षय तृतीया के दिन किसी भी प्रकार के शुभ कार्य का प्रारंभ किया जा सकता है आज ज्योतिष कार्यालय का उद्घाटन कर चिरंजीवी भगवान परशुराम जी का पूजन पंडित घनश्याम तिवारी द्वारा विधि विधान से कराया गया यजमान संदीप पांडे गंगाधर शर्मा मनोज मिश्रा महेश्वरी समाज से सुनील डागा योगेश गीड़ला पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button