भगवान श्री परशुराम जी की आदम कद प्रतिमा 03 मई मँगलवार को आशीर्वाद भवन लोखँडी मे स्थापना की जाएगी।

बिलासपुर–:जैसे कि आप सब जान ही रहे है कि भगवान परशुराम कि जयंती हिंदी कैलेंडर अनुसार बैसाख माह की शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को है जो की इस वर्ष2022को 03 मई को है. भगवान श्री परशुराम जी हिंदू धर्म के भगवान विष्णु के छठे अवतार माना जाता है श्री परशुराम भगवान की प्रतिमा बिलासपुर पहुंचने पर जगह जगह पुष्प वर्षा और श्री परशुराम के जय घोष कर अभिनंदन किया गया, आतिशबाजी की गई। कान्यकुब्ज ब्राह्मण विकास मँच प्रदेश सँगठन सचिव सुदेश दुबे साथी ने बताया कि नगर मे विभिन्न सँगठनो ने भगवान श्री परशुरामजी की प्रतिमा का अभिनँदन किया। आजाद गणेश उत्सव समिति,नवीन दुर्गोत्सव समिति तेलीपारा, तेलीपारा कालीमँदिर के व्यापारियों परशुराम सेना, गोलबाजार व्यापारियों एवँ धर्म जागरण मँच समस्त विप्र समाज एवँ कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने अभिनंदन के इस कार्यक्रम में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। 03 मई मँगलवार 2022 प्रातः 9 बजे भगवान श्री परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना मँच द्वारा निर्माणाधीन आशीर्वाद भवन लोखँडी मे स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश के कोने कोने से श्रद्धालु जनों के बिलासपुर आयोजन स्थल पहुंचने की संभावना है।

आचार्य अरुण दिवाकरनाथ बाजपेयी कुलपति पँ. अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर
पँ. शैलेश पान्डेय बिलासपुर नगर विधायक
पँ.शैलेश नितिन त्रिवेदी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम
अरुण साव
लोकसभा सदस्य बिलासपुर एवँ कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज, छत्तीसगढ़ी विप्र समाज, सरयूपारीण विप्र समाज,मारवाड़ी विप्र समाज,दक्षिण भारतीय विप्र समाज, महाराष्ट्र विप्र समाज , परशुराम सेना,ब्राह्मण सेना के पदाधिकारियों एवँ गणमान्य नागरिकों
के सानिध्य मे भगवान श्री परशुरामजी की अँचल की प्रथम भव्य मूर्ति की स्थापना की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button