बिहार से छत्तीसगढ़ एवं बंगाल के लिए चलेंगे 180 नई बसें, 56 रूटों पर मिलेगी डायरेक्ट सर्विस

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News: बिहार से पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के लिए करीब 180 नई बसें चलाई जाएंगी। राज्य परिवहन प्राधिकार ने दोनों राज्यों के बीच करीब 56 रूटों पर बसों की रिक्तियां निकाली हैं, जिसकी परमिट की स्वीकृति के लिए वाहन स्वामियों से आवेदन की मांग की गई है।

बिहार-पश्चिम बंगाल और बिहार-छत्तीसगढ़ के मध्य हुए पारस्परिक परिवहन समझौते के तहत करीब छह दर्जन रूट बसों के परिचालन के लिए चिह्नित किए गए थे। इसमें अधिसंख्य रूटों पर बसें तो चल रही हैं, मगर उनकी संख्या कम है।

अब विभाग इन रूटों पर बची रिक्तियां भरकर बसों की संख्या बढ़ाएगा। इसके पूर्व बिहार से झारखंड के बीच भी करीब 200 रूटों पर नई बसों के परिचालन के लिए विभाग ने आवेदन आमंत्रित किए थे। राज्य परिवहन आयुक्त कार्यालय के अनुसार, बिहार से बंगाल के लिए 45 रूट चिह्नित किए गए हैं। इसमें 34 रूटों पर करीब 116 बसों की रिक्तियां हैं। सुल्तानगंज से मालदा वाया कटिहार, भागलपुर से सिउरी वाया दुमका, मरहर से कोलकाता वाया धनबाद, पूर्णिया से कोलकाता वाया फरक्का और भागलपुर से दुर्गापुर वाया दुमका रूट पर सर्वाधिक बसों की रिक्तियां हैं।

छत्तीसगढ़ के लिए चलेंगी 66 बसें

बिहार से छत्तीसगढ़ के बीच 28 रूटों पर बसों का परिचालन निर्धारित है, जिसमें 22 रूटों पर करीब 66 बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इसमें सबसे अधिक बसें बिहारशरीफ-अंबिकारपुर वाया रांची, अंबिकापुर-बोधगया वाया औरंगाबाद, पटना-जसपुर वाया रांची, दरभंगा-कुनकुरी वाया रांची, भागलपुर-कुनकुरी वाया रांची, सिवान-बगीचा वाया अंबिकापुर और जसपुर से जैरागी वाया चैनपुर शामिल हैं।

23 जून तक करें आनलाइन आवेदन

परिवहन प्राधिकार ने बिहार से पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के लिए परमिट की स्वीकृति देने को वाहन स्वामियों से 23 जून तक आनलाइन आवेदन समर्पित करने को कहा है। इसके अलावा 24 जून तक आवेदन की हार्ड कापी भी कार्यालय में जमा करनी जरूरी है। प्रस्तावित समय-सारणी का प्रकशन 27 जून तक कर दिया जाएगा। परमिट की स्वीकृति के लिए राज्य परिवहन प्राधिकार की बैठक आठ जुलाई को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के मुख्यालय में होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button