भवानी ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया त्यागपत्र, कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज

सक्ती। पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष भवानी तिवारी ने 25 सालों की निष्ठा छोड़ते हुए भाजपा को अलविदा कह दिया है, साथ ही अपने पार्टी छोड़ने को लेकर वर्तमान जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्णकांत चंद्रा को जिम्मेदार बताया है।
ज्ञात हो कि भवानी तिवारी गत 25 सालों से भाजपा का दामन थामें हुए थे और पार्टी के महत्वपूर्ण पदों पर भी रहे, लेकिन गत वर्ष जिलाध्यक्ष भाजपा कृष्णकांत चंद्रा से मतभेद होने के कारण और खुल कर विरोध करने पर पार्टी ने भवानी तिवारी को नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष के पद से मुक्त कर दिया था, इसके बाद भी भवानी लगातार पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होते रहते थे और निष्ठा से भाजपा के लिए कार्य कर रहे थे। श्री तिवारी ने वर्तमान नगर मंडल अध्यक्ष भाजपा अनूप अग्रवाल को भाजपा से अपने प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र सौंपा हैं। वही त्यागपत्र में श्री तिवारी ने लिखा है कि भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा की कार्यकर्ताओं के प्रति नकारात्मक गतिविधि पार्टी छोड़ने का मुख्य कारण हैं। वहीं श्री तिवारी ने अपनी संवेदना भी व्यक्त की है कि 25 सालों से मैंने पार्टी का दामन बड़ी मजबूती से पकड़ा रखा लेकिन अब पार्टी के जिलाध्यक्ष के व्यवहार से काफी आहत व दुःखी हूं और पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। इस्तीफे के बाद जब भवानी तिवारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी किसी और दल में शामिल होने की इच्छा बिल्कुल नहीं हैं, हमने अपने खून और पसीने से क्षेत्र में पार्टी को खड़ा किया था लेकिन अब पार्टी को हमारी जरूरत महसूस नहीं हो रही है। अभी फिलहाल व्यापार पर पूरी तरह से ध्यान है, समय आने पर उचित निर्णय लूंगा। वैसे नगर में भी चर्चा जोरों पर है कि भवानी तिवारी जल्द ही कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं लेकिन श्री तिवारी ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button