
भाई की मौत के बाद भाभी से किया शादी का वादा, कई महीनों तक करता रहा यौन शोषण
पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी। चार वर्ष पूर्व सर्पदंश से उसके पति की मौत हो गई। वह पति के मौत के बाद पूरी तरह से टूट चुकी थी। ऐसे में उसके देवर ने सहारा दिया। सभी चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाएगी।
नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर विधवा भाभी (25) के साथ देवर के द्वारा यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में पीड़िता की शिकायत पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी सात वर्ष पूर्व हुई थी। चार वर्ष पूर्व सर्पदंश से उसके पति की मौत हो गई। वह पति के मौत के बाद पूरी तरह से टूट चुकी थी। ऐसे में उसके देवर ने सहारा दिया। परिवार के सदस्यों की भी रजामंदी थी। सभी चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाएगी।
शादी का झांसा देकर देवर ने उसका यौन शोषण किया। इस बीच, तीन वर्ष पूर्व उसे रेलवे में नौकरी मिल हो गई। तो मैं शादी के लिए दबाव बना रही थी तो पहले पढ़ाई का बहाना बनाकर टाल मटोल कर रहा था। जब नौकरी लग गई तो शादी करने पर टालमटोल करने लगा। अब वह दहेज लेकर दूसरी जगह शादी कर लिया है। फिर भी मैं चुप थी। मैं पुस्तैनी संपत्ति में हिस्सा मांग रही हूं तो सबों ने मिलकर मारपीट किया है। मामले में थानाध्यक्ष खालिद अख्तर ने बताया कि आवेेेदनन पर केस दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।