राज कुंद्रा केस: ‘आप लोग गंदी फ़िल्में देखते हैं इसलिए हम बनाते हैं’ , मॉडल को मिली धमकी

शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा इन दिनों मुश्किलों में घिरे हुए हैं। आप सभी जानते ही होंगे उन पर बहुत गंभीर आरोप लगे हैं और इन्ही आरोपों के चलते वह सुर्ख़ियों में हैं। बीते दिनों ही उन पर बिना कपड़ों के ऑडिशन की मांग करने का आरोप लगाने वाली मॉडल सागरिका शोना सुमन ने एक और नया दावा कर दिया है। हाल ही में उन्होंने यह दावा किया है कि, ‘राज कुंद्रा के खिलाफ बोलने के बाद उन्हें धमकी भरे कॉल आ रहे हैं।’

एक मशहूर वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, सागरिका ने खुलासा किया कि ‘उन्हें व्हाट्सएप और मैसेंजर पर जान से मारने और रेप की धमकियों भरे कॉल आ रहे हैं।’ मॉडल ने कहा- ”मैं परेशान और उदास हूं क्योंकि मुझे अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से कॉल आ रहे हैं। वे मुझे धमकी दे रहे हैं। मुझे जान से मारने और रेप की धमकियां मिल रही हैं। लोग मुझे अलग-अलग नंबरों से फोन कर रहे हैं और मुझसे पूछ रहे हैं कि राज कुंद्रा ने क्या गलत किया है?”

इसी के साथ मॉडल ने यह भी कहा कि, ‘वे मुझे धमकी दे रहे हैं और मुझ पर उनका कारोबार बंद करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने यहां तक ​​कहा कि आप लोग पोर्न फिल्में देखते हैं इसलिए हम बना रहे हैं। मुझे महसूस होता कि मेरी जान खतरे में है।’ मॉडल का कहना है वह इस मामले में उन लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएंगी, जो उन्हें धमकी भरे और वल्गर कॉल और SMS कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button