भाजपा के फाउंडर मेम्बर गोकुलानंद पटनायक ने धौराभाठा में किया भाजपा कार्यालय का उद्घाटन: 400 से अधिक ग्रामीणों ने किया भाजपा प्रवेश

गोकुलानंद पटनायक के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने किया भाजपा प्रवेश…

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण से पहले बीजेपी ने पूरी तरह कमर कस ली है। इसी के मद्देनजर आज लैलूंगा विधानसभा, तमनार मंडल स्थित ग्राम पंचायत धौराभाठा में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया गया कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से नव प्रवेशी सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ताओं का स्वागत किया। कार्यालय उद्घाटन में लगभग 400 से अधिक ग्रामीणों को भगवा गमछा पहना कर पार्टी प्रवेश कराया गया। इस अवसर पर गोकुलानंद पटनायक ने अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा आप सबकी मेहनत से ही भाजपा की जीत तय होगी। हम सबको एक होकर कार्य करना है और जीत कर फिर से छत्तीसगढ़ राज्य में भी भाजपा की सरकार बनना है, साथ ही पटनायक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस का घोषणा पत्र सिर्फ नाम का है वो सिर्फ़ घोषणा करती है घोषणा वीर है कांग्रेस, जनता उन पर विश्वास नहीं करती है जनता का विश्वास है तो सिर्फ़ भाजपा के साथ है, यहाँ सबका विकास है। जहां कांग्रेस की सरकार है वहाँ वे समर्थन मूल्य 3200 देते ही नहीं तो छत्तीसगढ़ में देने का सवाल ही नही उठता सिर्फ़ झूट का सहारा लेती है कांग्रेस
जनता इनको पूरे तरीक़े से नकार चुकी है, इनका काम लोगो को गुमराह करना और भ्रामक स्थिति पैदा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button