कड़ाके ठंड में स्वेटर पाकर गदगद हुए बच्चे
कोतबा न्यूज़।नारयण साहू
जशपुर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने विकासखंड फरसाबहार के संकुल केंद्र गंझियाडीह के प्रा शा फिटिंगपारा के बच्चों को भाजपा जिलाध्यक्ष के द्वारा स्वेटर वितरण किया गया। साथ ही उनके द्वारा वहां मौजूद सभी अभिभावकों से अपने बच्चों की शिक्षा में विशेष ध्यान देने की अपील भी की है। भाजपा जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा कि गरीब लोगों के आगे बढ़ने का एक मात्र आधार शिक्षा ही है। जिलाध्यक्ष ने कहा शिक्षा ही ऐसा धन है जिसे न कोई चुरा सकता है, न बंटवारा कर सकता है। उपस्थित गुरुजनों से कार्यरत विद्यालयों में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की अपील की।
अक्सर लोग बड़ी-बड़ी चीजों में खुशियों की तलाश करते हैं पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता के द्वारा बच्चों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढने का प्रयास किया गया है उन्होंने फिटिंगपारा के बच्चों के लिये स्वेटर वितरण किया ,जिससे बच्चों एवं शिक्षकों के चेहरे खिल उठे। ग्रामीण तबके में रहने वाले और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चे को गर्म वस्त्र प्रदान करना बच्चों को खुशियों का भंडार देने के समान है। फिटिंगपारा के शिक्षक अपनी तरफ से बच्चों के लिए प्रयास करते रहते हैं पर हर जरूरत चीज देना संभव नहीं होता है ऐसे में शिक्षकों ने जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी को आभार जताया कि उन्होंने उनके बच्चों के लिए गर्म वस्त्र प्रदान किये।
फिटिंगपारा के प्रभारी प्रधान पाठक अजय गुप्ता के द्वारा बताया गया की स्कूल की बेहतरी के लिए अभी बहुत सारे कार्य शिक्षकों के द्वारा विद्यालय में किए जा रहे हैं ।जिसमें बच्चों के अभिभावकों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। उन्होंने उपस्थित अभिभावकों से निवेदन किया कि वह अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें और विद्यालय के उत्थान के लिए शिक्षकों का सहयोग करें।