
भारत में अगर कहीं शादी की बात चल रही हो तो जाहिर तौर पर उसमें एक बार गोवा (Goa) का नाम जरूर आएगा. असल में समुद्र तट पर बसा हुआ गोवा न्यू कपल्स के लिए बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन के (Honeymoon Destination) तौर पर लोकप्रिय है. यहां के खूबसूरत समुद्र तटों और यहां होने वाली बीच पार्टियां हनीमून कपल (Honeymoon Couples) की पहली पसंद मानी जाती हैं. यहां पर दोस्ताना व्यवहार किया जाता है, जिसके चलते यहां आने वाला कोई भी पर्यटक खुद को अनजान नहीं महसूस करता है. इन्हीं वजहों से देश के सबसे छोटे राज्य में पर्यटकों की तादाद सबसे ज्यादा रहती है. तो वहीं यहां की नाइट लाइफ बेहतरीन है. जिसमें goa के कैफे और बार की तरफ से आयोजित होने वाली म्यूजिकल नाइटस हनीमून कपल्स के समय को यादगार बना देती हैं.
हनीमून कपल्स को मिलती है पूरी आजादी
कोरोना महामारी के बाद भी गोवा हनीमून कपल्स की पहली पसंद रहा. यहां पर आने वाले हनीमून कपल्स को समुद्री तट के किनारे बैठकर उगते और डूबते हुए सूरज को अकेले में निहारने का पूरा मौका मिलता है. इसके साथ ही यहां पर प्राइवेसी कभी काफी ध्यान रखा जाता है. यहां पर कपल्स अपने हनीमून पीरियड का खुल कर आनंद उठा सकते हैं. यहां पर किसी भी तरह की कोई रोक-टोक नहीं है. यहां पर कपल्स को नाइट लाइफ इंजॉय करने का भी पूरा मौका मिलता है.
गोवा घूमने से पहले जानें ये खास जानकारी
गोवा भारत के पश्चिमी घाट में स्थित देश का सबसे छोटा राज्य है. इसकी राजधानी पणजी है और यहां पर प्रमुख तौर पर कांगड़ी भाषा बोली जाती है. इसे समुद्र तटों की रानी भी कहा जाता है. 30 मई 1987 को इसे राज्य की मान्यता दी गई. यहां का सबसे बड़ा शहर वास्कोडिगामा है. दरअसल देश के भीतर रहते हुए भी यहां पर पर्यटक खुद को विदेश में होने का एहसास पाते हैं. यहां घूमने फिरने और हर तरह के कपड़े पहनने की आजादी मिलती है. गोवा में घूमने लायक 40 समुद्री तट हैं, जिनमें से कलिंगवुड, बाघा बीच, मीरामार, डोना पाउला, कोलवा बीच, अंजुना और पालोलेम बीच सबसे फेमस है.
पर्यटन के लिए खास है गोवा का मौसम
गोवा का मौसम पर्यटन के लिहाज से बिल्कुल मुफीद माना जाता है क्योंकि यहां न तो ज्यादा गर्मी पड़ती है और न ही सर्दी. यहां गर्मियों के मौसम में तापमान 35 से ऊपर नहीं जाता है. वहीं सर्दियों में यहां का तापमान 20 से 28 डिग्री सेल्सियस तक रहता है. वहीं यहां पर बारिश खूब होती है.
गोवा के मशहूर होटल
गोवा राज्य पर्यटन पर निर्भर है, जिसके चलते यहां पर एक से बढ़कर एक होटल और रिसॉर्ट मौजूद हैं. यहां पर पहुंचने वाला पर्यटक हर तरह का होता है, जिसके हिसाब से यहां पर बजट से लेकर लग्जरी होटल मौजूद हैं. ओल्ड गोवा में गोवा रेजिडेंस, ताज फोर्ट रिसॉर्ट, जिंजर गोवा रिसॉर्ट फेमस हैं. वहीं यहां पर बीच रिसॉर्ट भी है, जिनमें डबल ट्री बाय हिल्टन और क्रॉउन गोवा रिसॉर्ट फेमस है. हनीमून कपल्स के लिए मेरियट रिसोर्ट, लेमन ट्री एमरंते बीच, क्रॉउन गोवा ,ग्रैंड ह्याट गोवा होटल है.
गोवा कैसे पहुंचें
गोवा पहुंचने के लिए फ्लाइट, ट्रेन, बस की काफी अच्छी सुविधा मौजूद है. राज्य में डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है. जो गोवा से 29 किलोमीटर दूर है. वहीं ट्रेन से पहुंचने के लिए यहां पर मडगांव और वास्कोडिगामा दो प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं. जहां से यात्री गोवा पहुंच सकते हैं. इसके अलावा सड़क मार्ग से बेंगलुरु और मुंबई से जाने के लिए एनएच-4 है, जहां पर लग्जरी बसें भी चलती हैं