जंगल में कटहल के पेड़ में फांसी के फंदे पर झूलता मिला युवक का शव

कापू थाना क्षेत्र का मामला जांच में जुटी पुलिस!

असलम खान आपकी आवाज

धरमजयगढ़ ब्लॉक ब्यूरो:- कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत जगाल महुआ गांव के झरखा जंगल मे आज दोपहर करीब 11 बजे कटहल के पेड़ में फांसी के फंदे पर 33 वर्षीय युवक रामसिंह झूलती हुई लाश देखी गई।
शव देखने के बाद गांव सहिंत आसपास क्षेत्र में भय का माहौल निर्मित हो गया। लोग एक दूसरे से घटना को लेकर भय के कारण काना फुसी करने लगे।उसके बाद मृतक के परिजनों को जानकारी हुई। फिर थाने में घटना की सूचना दी गई, खबर पर कापू पुलिस तत्काल घटना स्थल पहुंची और मौका ए वारदात का बारीकी से जायजा लिया।बाद पंचनामा कर शव को ग्रामीणों की मदद से फंदे से नीचे उतारा गया ,उसके बाद से पुलिस सघन जांच में जुट गई है।

बता दें पुलिस जानकारी के अनुसार मृतक रामसिंह बारबन्द का रहने वाला था और बताया जा रहा है की वह 29 अगस्त से अपने घर से बिना कुछ बताए बोले निकल गया था। इसी कड़ी में आज 30 अगस्त समय करीब 11 बजे कापू थाने में घटना की सूचना मिली,की किसी युवक की लाश जगाल महुआ के झरखा जंगल के पास कटहल के पेड़ में फांसी में झूल रहा है सूचना पर कापू पुलिस तत्काल मौका ए वारदात की जगह पहुंच मौका मुआयना कर शव को पोस्ट मार्टम के लिए आगे भेज घटना की सूक्ष्म जांच कार्यवाई कर रही है।
पुलिसिया जांच व शव पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद मामला आईने की तरह साफ हो जाएगा। आत्महत्या या फिर फिर कुछ और.?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button