
कोरिया। पूरा मामला – बीते दिनों NSUI के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे ने मनेन्द्रगढ़ थाना आकर भाजपा नेत्री डॉ रश्मि सोनकर के खिलाफ शिकायत की शिकायत के उपरांत भाजपा नेत्री डॉ रश्मि सोनकर विरूद्ध धारा 505(1)b के तहत FIR दर्ज हुआ है जो की गैर जमानती है।शिकायत मे बताया गया कि डॉ रश्मि सोनकर भाजपा सोशल मीडिया की प्रभारी और भाजपा महिला मोर्चा विंग की प्रभारी है उन्होंने अपने फेसबुक पर ग्राम मठिया डाढ़ मरवाही मरवाही स्थित मस्जिद की फोटो डालकर माननीय छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध अवांछित गैर जिम्मेदाराना एवं आपत्तिजनक टिप्पणी कर पोस्ट किया है शिकायत में यह भी लिखा है बुक पोस्ट को बिना तथ्यों के डाला गया है पोस्ट से क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम के बीच दंगा भड़कने की आशंका है। एनएसयूआई के कुछ कार्यकर्ताओं ने यह भी बताया कि इनके द्वारा फेसबुक में अक्सर सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने और इसी प्रकार से विवादित पोस्ट किया जाता रहा है।
बताया जा रहा है कि भाजपा नेत्री डॉ रश्मि सोनकर की अग्रिम जमानत खारिज कर दी गई है और डॉक्टर रश्मि सोनकर अपने घर से फरार है। हमारे रिपोर्टर रईस अहमद द्वारा जब डॉ रश्मि सोनकर से उक्त शिकायत में उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।














