चुनाव को लेकर लेनी थी इंटरव्यू
ओपी के इस व्यवहार से पत्रकारों में नाराजगी
रायगढ़ । भारतीय जनता पार्टी के रायगढ़ विधानसभा प्रत्याशी पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी रविवार को जमगाव मानकेश्वरी मंदिर परिसर में आयोजित भाजपा लोईग मंडल की एक बैठक में शामिल होने अपने लाव लश्कर के साथ पंहुचे थे। जनतंत्र tv के लिए पूर्वांचल के वरिष्ठ पत्रकार शेष चरण गुप्त की टीम वहां कवरेज करने पहुंची थी । भाजपा द्वारा कार्यकर्ताओ के लिए भोज भी था । ओपी चौधरी को इस कार्यक्रम में 11 बजे दिन पहुंचना था लेकिन चार घंटा लेट पहुंचे जिसके कारण कार्यकर्ता भूख से परेशान दिखे । ओपी चौधरी को लेकर आम कार्यकर्ता व पत्रकारों का भी यह शिकायत रही है कि वह किसी का फोन रिसीव नहीं करते । ओपी चौधरी से जनतंत्र tv संवाददाता ने कई बार फोन किया ताकि लोकेशन पता चले और उनसे एक इंटरव्यू ली जा सके। जामगांव मानकेश्वरी मंदिर में ओपी के कार्यक्रम की जानकारी मिलने पर शेष चरण गुप्त वहां पहुंचे ,विजुअल बनाए और जब बाइट लेने के लिए निवेदन किया तो ओपी ने बाइट देने से साफ इंकार कर दिया। आखिर क्या मंशा है की भाजपा के विधायक प्रत्याशी मिडिया से दूरी बना रहे है । अगर इस तरह का रवैया रहा तो ओपी चौधरी जीता हुआ सीट हार जाएंगे । शेष चरण जैसे सरल सहज और कर्मठ पत्रकार के साथ ओपी चौधरी द्वारा साक्षात्कार देने से इंकार कर देने से पत्रकारों ने नाखुशी जताई है। ओपी चौधरी अपने खास पत्रकारों को ही तवज्जो देते हैं जो उनके सपोर्ट में प्रश्न करे और उनके सपोर्ट में चापुलुसी खबरें बनाएं।