भाजपा प्रत्याशी ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में किया नामांकन दाखिल

भाजपा के वरिष्ठ नेताओ की एकजुटता रही जनचर्चा का विषय

रायगढ़ नगरीय निकाय उप उपचुनाव वार्ड क्रमांक 27 पार्षद पद हेतु भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर के नामांकन के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेताओ की एक जुटता जन चर्चा का विषय रही l पार्टी के वरिष्ठ नेताओ सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओ की मौजूदगी ने भाजपाई खेमे में अपार उत्साह भर दिया l भाजपा अधिकृत प्रत्याशी श्रीमती सरिता राजेंद्र ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया l इस दौरान
भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि भाजपा लोकतांत्रिक मूल्यों का सम्मान करते हुए पूरी ताकत से चुनाव लडेगी l उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए हर चुनाव महत्वपूर्ण होता है l भाजपा का अपार उत्साह और जनता का विश्वास वार्ड नंबर 27 में भाजपा की जीत का मार्ग प्रशस्त करेगा l इस सीट में भाजपा सुगमता से जीत हासिल करेगी l भाजपा प्रत्याशी के पति राजेन्द्र ठाकुर पूर्व में भी इस वार्ड पार्षद रह चुके l राजेंद्र भाजपा के दमदार व लोकप्रिय पार्षदों में शुमार रहे l इस उपचुनाव को आगामी विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा l
इस वार्ड का चुनाव परिणाम आगामी विधानसभा चुनाव की दशा दिशा तय करेगा l नामांकन पत्र भरने की अंतिम तारीख 23 दिसंबर शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक तय की गई थी । अगले दिन 24 दिसंबर शनिवार को दाखिल किए गए नामांकन की स्कूटनी होगी इसके बाद चुनाव चिन्ह आबंटित किया जाएगा । मतदान 9 जनवरी 2023 को होगा l 12 जनवरी को प्रातः 9 बजे मतगणना शुरू होगी l
उसी दिन चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे l वार्ड नं 27 शहर के महत्वपूर्ण वार्डो में शामिल रहा है l आगामी विधान सभा हेतु जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की संभावित दावेदारी को लेकर भी यह ऊप चुनाव की जीत को अहम माना जा रहा l उमेश अग्रवाल ने तत्काल कांग्रेस से पहले प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस को बैक फुट में ला दिया l प्रत्याशी चयन के पहले भी उमेश अग्रवाल ने राय शुमारी के जरिए सभी वरिष्ठ नेताओं को विश्वास लेते हुए प्रत्याशी तय किया l प्रत्याशी चयन के मामले में भाजपा का पडला चुनाव के पहले भारी नजर आ रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button