
पावेल अग्रवाल धरमजयगढ़।वन अधिकार पट्टा के आवेदन लंबित होने से नाराज सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को धरमजयगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने सबंधित हल्का के पटवारी पर भी लापरवाही के आरोप लगाते हुए इस आशय की जानकारी अधिकारी को दी। धरमजयगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिडोडीह के आश्रित ग्राम भालूपखना के सैकड़ो ग्रामीण स्थानीय एसडीएम कार्यालय सरपंच सचिव के नेतृत्व में पहुचे और ज्ञापन सौंपा। मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि विकासखण्ड में वन अधिकार पट्टे की प्रक्रिया को लेकर पिछले कई महीनों से आवेदन दिया जा रहा है। किंतु चिडोडीह हल्का नम्बर का पटवारी के पास जब ग्रामीण प्रक्रिया को पूरी करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की बात करते हैं तो पटवारी द्वारा आज-कल कहकर बात को टाल दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिन जब वह अधिकार पट्टे के लिए ग्रामीणों ने पटवारी से बात की तो अब समय निकल गया कहकर ग्रामीणों को इस महत्वपूर्ण योजना से वंचित रखा जा रहा है। ऐसे में भालूपखना गांव के सैकड़ों महिला पुरूष आज इस बात की शिकायत लेकर धरमजयगढ़ एसडीएम के पास पहुचे और वन अधिकार पट्टे के लंबित आवेदनों के संबंध में प्रक्रिया जल्द शुरू करने हेतु पटवारी को 3 दिन का समय देने की मांग करते हुए संबंधित पटवारी के खिलाफ शिकायत कर कार्यवाही करने की मांग भी की। शिकायतकर्ताओं में शामिल एक महिला प्रभा एक्का ने कहा कि यदि उनकी मांगों को पूरा नही किया तो इसकी सूचना रायगढ़ जिले के कलेक्टर महोदय को देते हुए पूरे गांव वाले मिलकर धरना प्रदर्शन करेंगे।