भाजपा सरकार का गरीबों के घर उजाड़ने का है पुराना इतिहास,पूरे प्रदेश में चल रहा एक सूत्रीय कार्यक्रम- आशीष जायसवाल


रायगढ़ – प्रदेश में भाजपा सरकार को सत्ता में आए हुए अभी पूर्ण रूप से दो वर्ष भी नहीं हुए हैं और भाजपा सरकार का द्वारा गरीबों के घरों को उजाड़ने का एकसूत्रीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है,ताजा मामला रायगढ़ विधानसभा के नगर निगम अंतर्गत वार्ड क्रमांक 29 का है जहां पर कुछ दिन पहले नगर निगम द्वारा लगभग 200 परिवारों को घर तोड़ने का नोटिस जारी कर दिया गया है,और जल्द से जल्द घर खाली करने को कहा गया है, जिसके बाद से वार्ड ही नहीं बल्कि पूरे शहर में इसकी चर्चा होनी शुरू हो गई है। बताया जा रहा है शासन प्रशासन द्वारा वार्ड क्रमांक 29 के वार्ड वासियों को घर खाली करने के नाम पर इस प्रकार का डर सताया जा रहा है, और शासन प्रशासन का डर इस प्रकार है,कि यहां डर से एक महिला की मौत हो गई है।

उक्त मामले को देखते हुए युवा कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल ने पहले तो वार्ड क्रमांक 29 में घर तोड़े जाने के भय से मृत हुई महिला को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

वहीं उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य पर भाजपा की एनडीए सरकार है,ऐसे में भाजपा और इनके इशारों पर चलने वाली प्रशासन निडर हो गई है, उन्होंने बताया कि रायपुर जिला में विधायक बृजमोहन अग्रवाल के विधानसभा और धरसीवां विधानसभा के अलावा महासमुंद जिला के बसना में एवं अन्य स्थानों पर गरीबों के आशियानों को उजाड़ने का मामला सबके सामने है ,अब रायगढ़ जिले में भी कवायत चालू हो गई है,सत्ता में बैठे लोग गरीब विरोधी हैं। शहर को सुंदर बनाना ही है तो शहर में पूर्व से जो अव्यवस्था है,उसपर ध्यान दिया जाना चाहिए, पुराना मरीन ड्राइव हो या जिले में पर्यटक स्थल हो,वह अव्यवस्था और गुमनामी के कगार पर है। आशीष जायसवाल का यह भी कहना है कि भाजपा का यह पुराना इतिहास है,की जब भी वह सत्ता में आती है,गरीबों के साथ अत्याचार करती है। वर्तमान में तो भाजपा का गरीबों को बेघर करने का एक सूत्रीय कार्यक्रम चल रहा है,जो कि निंदनीय है। रायगढ़ में अगर वक्त रहते प्रशासन इस तरह के कृत्य पर गरीबों के हित में कार्य नहीं करती है,तो युवा कांग्रेस आंदोलन हेतु बाध्य रहेगी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button