
पूर्व पार्षद सावन चौहान, भाजपा नेता राकेश रात्रे, सुरेन्द्र चौहान रहे उपस्थित |
रायगढ़ । राशन हितग्राहियों की मांग को लेकर भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष विकास केडिया ने वार्ड न. 04 जगतपुर मे सरकारी राशन दुकान के सामने धरना दिया साथ ही उन्होंने ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा गरीब कल्याण योजना अंर्तगत कोरोना काल में प्रति व्यक्ति 5 कि. ग्रा. प्रति महीने के मान से अतिरिक्त आबंटित किया गया था। परंतु उपरोक्त लाभ को यहां जरूरतमंद हितग्राहियों तक प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा नही पहुंचाया जा रहा है केन्द्र सरकार द्वारा जहां प्रति व्यक्ति में 1, 2 और 3 सदस्य तक है अतिरिक्त चावल दिया गया था उपरोक्त प्रति व्यक्ति चावल अभी तक प्राप्त नहीं हो रहा है राशनकार्ड धारित हितग्राहियों को निर्धारित मात्रा से कम खाद्यान्न मिलने का शिकायत निरंतर प्राप्त हो रहा है जो कि जांच का विषय है। साथ ही उन्होंने ने सरकार से मांग कि की आबंटित अतिरिक्त चावल का दाना- दाना हितग्राहियों तक पहुंचाया जावे, अभी तक जो चावल नहीं दिया गया है उसका नगद भुगतान दिया जावे और इस घोटाले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। भाजपा नगर अध्यक्ष ज्ञानेश्वर सिंह गौतम, भाजपा नगर महामंत्री डिग्रीलाल साहू, कार्यक्रम प्रभारी के रुप मे सावन चौहान ( पुर्व पार्षद), सह प्रभारी के रुप मे राकेश रात्रे (प्रदेश अजा मोर्चा कार्यकारिणी सदस्य) , भाजयुमो जिला मंत्री प्रशांत सिंह, भाजपा अजा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण चौहान एवं सुरेन्द्र बघेल, झुग्गी झोपड़ि प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक खगेश देवांगन, भाजयुमों जिला सह मिडिया प्रभारी अंकित मिश्रा, जिला कार्यकारिणी सदस्य गौरव गोयल, झुग्गी झोपड़ि प्रकोष्ठ नगर संयोजक सपन देव, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष रितेश जैन , महिला मोर्चा मंडल मंत्री गीता दास, गंगोत्री , परमेश्वर सिदार ,चरणदास बघेल,मुंडा निराला, दीपक शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता की उपस्थिती रही |