भारतीय किसान श्रमिक जन शक्तियूनियन ने भारत बंदी सफल बनाया

बाराबंकी l संयुक्त किसान मोर्चा के आवाहन पर आज तीनों कृषि काले कानूनों की वापसी तथा एमएसपी पर गारंटी
को लेकर भारत बंद कार्यक्रम को सफल बनाने से सतर्क जिला प्रशासन में बाराबंकी भारतीय किसान श्रमिक जनशक्ति यूनियन के जिला अध्यक्ष केके गुड्डू यादव व बंकी ब्लाक अध्यक्ष टिकैत से विक्रांत सैनी को घर पर नजरबंद किया इसके बावजूद भी संगठन के युवा जिला अध्यक्ष अमित कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला प्रवक्ता बलराम यादव की अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष मसौली ताहिर की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाया गया संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता केंद्रीय उपभोक्ता भंडार निकट बेगमगंज रोड से छाया चौराहा होते हुए देवा रोड बंकी ब्लॉक के सामने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बस स्टॉप होते हुए गन्ना संस्थान पहुंचकर महामहिम राष्ट्रपति जी को संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट के प्रतिनिधि उप जिलाधिकारी नवाबगंज बाराबंकी को सौंपा गया इस मौके पर बंकी ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कुमार यादव मसौली ब्लाक महासचिव यदुनाथ यादव मोहम्मद कलीम उर्फ मुनिया जसवंत यादव मुलायम यादव समेत संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता तथा संयुक्त मोर्चा से किसान नेता रामबरन वर्मा बाराबंकी नगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल अमरेश वर्मा सनत वर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button