भारतीय छात्रों का जवाब नहीं, यूक्रेन से कुत्ते-बिल्लियों को भी लाए बचाकर

रूस और यूक्रेन जंग (Russia Ukraine War) के बीच भारतीयों छात्रों को सुरक्षित देश वापस ला जा रहा है। आप सभी को बता दें कि यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर पोलैंड से भारतीय वायु सेना का तीसरा C-17 विमान हिंडन एयरपोर्ट (Hindan Airport) पहुंचा। वहीं इस दौरान बहुत से छात्र अपने साथ पशुओं को लेकर भी आए हैं। जी हाँ, इस दौरान कोई अपने साथ पालतू कुत्ता लेकर आया, तो कोई पालतू बिल्ली। आप सभी को बता दें कि इस दौरान यूक्रेन (Ukraine) से वापस आए छात्र जाहिद ने कहा, ”मैं यूक्रेन से अपने दोस्त के कुत्ते को अपने साथ लाया हूं। बहुत से लोग जिनके पास कुत्ते थे, उन्होंने उन्हें यूक्रेन में छोड़ दिया, लेकिन मैं इस कुत्ते को अपने साथ वापस ले आया। ”

वहीं दूसरी तरफ गौतम नाम का एक अन्य छात्र अपने साथ एक बिल्ली लेकर भारत आया है। उसने कहा, ये बिल्ली मेरे साथ बीते 4 महीने से है। ये मेरे साथ बंकर में भी रही है। हम साथ में ही पोलैंड आए हैं। आपको बता दें कि गौतम यूक्रेन की राजधानी कीव से आए हैं। इस समय यह कहा जा रहा है कि रूस की सेना देश के दूसरे बड़े शहरों पर हमले के बाद कीव को कब्जे में ले सकती है और इसके चलते यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर छात्रों से तुरंत यहां से निकलने को कहा था।

आप सभी को बता दें कि छात्रों के लौटने पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने उनके साथ बातचीत की। जी दरअसल उन्होंने कहा, मानवीय संवेदनाएं हैं और अटैचमेंट हो जाता है। जिन लोगों के साथ कुत्ते और बिल्ली आए हैं उनका भी स्वागत है। प्रधानमंत्री जी की संवेदनशीलता है कि वो पल पल की खबर ले रहे हैं कि कहां कितने बच्चे बाकी रह गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button