भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा ई-चिंतन कार्यक्रम

भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार पूरे प्रदेश में भाजपा द्वारा कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से ई-चिंतन कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से अलग-अलग विषयों में भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला भाजपा जशपुर द्वारा भी वर्चुअल प्रशिक्षण वर्ग का तीसरा चरण आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा जगन्नाथ पाणिग्रही ने वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता विश्वनाथ राम की अध्यक्षता में एवं
वरिष्ठ भाजपा नेता और बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय,
जिला संगठन प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, जिला भाजपा अध्यक्ष रोहित साय, जिला महामंत्री सुनील गुप्ता एवं जिला भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत सिंह की उपस्थिति में कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित किया।

कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए जगन्नाथ पाणिग्रही ने अपने विषय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी का जीवन और विचार पर उद्बोधन में कहा कि देश की आजादी के बाद कुछ विभाजनकारी शक्तियां बंगाल व पंजाब को देश से अलग करना चाहती थी, लेकिन एक देश, एक निशान, एक विधान का नारा देने वाले डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की ही सोच थी, जिसके कारण आज वर्तमान में यह देश का अटूट हिस्सा आज हमारे साथ है। इस वजह से आज हम कई मायनों में शक्तिशाली हैं।
श्री पाणिग्रही ने कहा कि कश्मीर के विलय के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जो आंदोलन उस समय चलाया था, यही कारण है कि कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाकर हमने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। जनसंघ की स्थापना से लेकर भाजपा के वर्तमान विस्तार में उनकी नीतियों पर हम काम कर रहे हैं। आत्मनिर्भर भारत उनके ही सपने का हिस्सा था, जिसे हम सब पूरा करने में जुटे हुए हैं। अंत मे श्री पाणिग्रही ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं और युवा पीढ़ी को उनके जीवन से सीख लेने की नसीहत दी।

वर्चुअल माध्यम से हुए इस प्रशिक्षण वर्ग में जगन्नाथ पाणिग्रही के साथ अन्य भाजपा पदाधिकारी प्रशिक्षण हेतु वर्चुवल प्लेटफार्म के माध्यम से जुड़े हुए थे। भाजपा कार्यालय में कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भारत माता, डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने की एवं आभार प्रदर्शन जिला भाजपा महामंत्री सुनील गुप्ता ने किया। मुख्य वक्ता जगन्नाथ पाणिग्रही के जीवन परिचय का वाचन कुनकुरी मण्डल के अध्यक्ष श्रीनायक मिश्रा ने किया और कार्यक्रम के अध्यक्ष विश्वनाथ राम के जीवन परिचय का वाचन जिला पंचायत के उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने किया ।
प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य रूप से भाजपा के जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री एवं मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button