
भारतीय मानक ब्यूरो में निकली बंपर नौकरियां, 10वीं से लेकर पीजी पास तक करें आवेदन
भारत सरकार के अधीन भारतीय मानक ब्यूरो, BIS ने ग्रुप ए, बी एवं सी पदों पर बंपर वेकेंसी निकाली है. जिसके लिए कैंडिडेट्स को ऑफिशियल पोर्टल bis.gov.in पर जाना होगा. इसके अतिरिक्त ऑनलाइन आवेदन की डायरेक्ट लिंक नीचे साझा की गई है. भर्ती के लिए जारी अधिसूचना के मुताबिक, कुल 337 वैकेंसी इसके जरिए भरी जाएंगी. जिसमें ग्रुप ए के असिस्टेंट डायरेक्टर एवं डायरेक्टर, ग्रुप बी के असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट एवं ग्रुप सी के स्टेनोग्राफर, प्लंबर, फिटर, इलेक्ट्रीशियन जैसे पद सम्मिलित हैं.
महत्वपूर्ण तिथियां:-
आवेदन करने की आरभिंक दिनांक- 19 अप्रैल 2022
आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 9 मई 202
शैक्षणिक योग्यता:-
तमाम पदों के लिए 10वीं उत्तीर्ण से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. जिससे संबंधित विस्तृत डिटेल भर्ती की अधिसूचना में देखी जा सकती है.
आवेदन शुल्क:-
पदों पर अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को ₹500 शुल्क जमा करना होगा. हालांकि असिस्टेंट डायरेक्टर पदों के लिए यह ₹800 निर्धारित है.
कैंडिडेट्स भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.
BIS Recruitment 2022 Apply Online
इसके अतिरिक्त भर्ती का नोटिफिकेशन देखने के लिए लिंक नीचे साझा की गई है.