
भारतीय वन सेवा पर चयन ऑल इंडिया 92 वां रैंक धर्मेन्द्र पटेल का भव्य अभिनन्दन
अभा अघरिया समाज तमनार का प्रतिभा सम्मान समारोह
तामनार : अखिल भारतीय अघरिया समाज क्षेत्र तमनार द्वारा 3 जून को अघरिया सदन तमनार में यादलाल नायक जी की अध्यक्षता में भारतीय वन सेवा के लिए चयन ऑल इंडिया लेवल 92 वां रैंक धर्मेन्द्र पटेल जी की मुख्य आतिथ्य में वर्ष 2024 में 10 वीं व 12 वीं के 90 प्रतिशत से अधिक अंक वाले प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को अभिनन्दन पत्र स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
सर्वप्रथम ईष्टदेव श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना श्री कन्हैया जय अघरिया जयघोष के साथ अतिथियो प्रतिभाशाली बच्चों एवं उनके माता पिता को पुष्पहार से स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि धर्मेन्द्र पटेल ने सभी वरिष्ठजनों को अभिवादन करते कहाकि अघरिया समाज क्षेत्रवासियों द्वारा मान सम्मान पाना सौभाग्यशाली हूँ। सीजीएससी में चयन होने पर अघरिया समाज के बाल सभा बरकसपाली 2017 में सम्मानित कर आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया गया था जो भगवान की कृपा आप सभी के आशीर्वाद एवं कठिन परिश्रम से भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 अखिल भारतीय 92 रैंक में चयनित हुआ हूं।
उन्होंने बच्चों को प्रोत्साहित करते कहाकि अपने रुचि के क्षेत्र में अनुशासित समय का सदुपयोग लक्ष्य निर्धारण कर कठिन परिश्रम करने से सफलता अवश्य मिलती है। अनुशासन एवं असफलता दोनों में ही पीड़ा होती है किंतु असफलता की पीड़ा अत्यधिक होती है अतः हमे अनुशासित होकर अध्ययन करना चाहिए। आनन्दपूर्वक अपने लक्ष्य को पाने तल्लीन रहना चाहिए। ईश्वर पर आस्था रखते अपने माता पिता गुरुजनों बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते रहने से सफलता अवश्य मिलती है।
वीओ
अघरिया समाज क्षेत्र तमनार अध्यक्ष यादलाल नायक ने कहाकि हमारे समाज में सभी क्षेत्र के प्रतिभाओ का सम्मान किया जाता है। अघरिया समाज तमनार के गौरव धर्मेन्द्र पटेल जी भारतीय वन सेवा परीक्षा 2023 (IFOS) में अखिल भारतीय रैंक 92 के साथ चयनित होकर क्षेत्र व समाज का मान बढाया है। उनके उच्च गुणवत्ता युक्त अध्ययन, कठिन परिश्रम, सकारात्मक सोच व कर्तव्यनिष्ठ उत्कृष्ट उपलब्धि हेतु सम्मानित किया गया है।साथ ही 10 वी 12 वी में 90 प्रतिशत से अधिक प्रतिभाशाली बच्चों को भी सम्मानित किया गया है जिससे समाज के अन्य बच्चे भी इनसे प्रेरणा लेकर उत्साहित हो।