
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा के ग्राम टपरंगा में आस्था पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव धूमधाम हर्षोल्लास के मानया गया। जिसके उपलक्ष्य में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के स्वरूप चित्र पर माल्यार्पण पूजन-पाठ, उपस्थित सभी मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट व गणमान्य नागरिकों के करकमलों से विधिवत रूप से पूजन किया गया। तदोपरांत उपस्थित सभी का क्रमशः पुष्प गुच्छ माला के साथ स्वागत सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम को नई दिशा देने के लिए रायगढ़ जिले के उभरते कविबंधु -पुरूषोत्तम ठेठवार(छ.ग. गीतकार),तेजराम नायक(श्रृंगार रस),अजय पटनायक(गीतकार),गुलशन खम्हारी(ओज),जगबंधु राम यादव(ओज),सुकदेव राठिया(हास्य),कु. नेहा ठेठवार(ओज),केशिका साहू(श्रृंगार) के सभी कवियों मंच अपने-अपने विधाओं के अनुसार कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को आनंदित किया। इस कार्यक्रम में आस्था पब्लिक स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों के द्वारा हिंदी, छत्तीसगढ़ी,उड़िया गीतों में नृत्य प्रस्तुत किया गया, आस्था स्कूल के सहयोगी स्कूल शहीद वीरनारायण विद्यालय -गोड़ी, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल-कुंजेमुरा, प्राथमिक शाला टपरंगा,माध्यमिक शाला धौंराभांठा स्कूल के बच्चों ने भी मनमोहक प्रस्तुती दिया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मा. चक्रधर सिंह सिदार (विधायक लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र), विशिष्ठअतिथि – मा.सुरेन्द्र सिंह सिदार(लघुवनोपज अध्यक्ष रायगढ़),सी.एस. चतुर्वेदी (एच.आर.हेड जिंदल डीसीपीपी), बिहारी लाल पटेल(ब्लॉक कां.क.अध्यक्ष तमनार),विनोद दास बाबा (उपध्यक्ष पि.व.), एस.आर.डनसेना (प्राचार्य हाय.से.स्कूल धौंराभांठा), ओमप्रकाश बेहरा (विधायक प्रतिनिधी),हेमसागर सिदार सरपंच धौंराभांठा, बनमाली प्रसाद सिदार(सेवा नि.व्याख्याता), एस.पी.गुप्ता समाज सेवी (सेवा नि.शिक्षक), टीकेश्वर पटेल(सह.शिक्षक), संतोषानंद पुजारी (शारदा मंदिर)अजम्बर सिदार,जयपाल भगत(सरपंच कुंजेमुरा),दीलिप भगत व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम को मूर्तरूप देने वाले आस्था पब्लिक स्कूल के कर्ताधर्ता मुरलीधर नायक है, जिनकी सोत ग्रामीण तब्के के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़-लिखकर अपना अच्छा भविष्य बना सकें।आस्था पब्लिक स्कूल को संचालित करने वाले शिक्षक-शिक्षिका-श्रीमती सकुंतला नायक(संस्था प्रमुख),श्रीमती प्रतिभा टोप्पो,कु.नेहा सिंह,श्रीमती मंजू प्रधान,कु. गायत्री धुर्वा ने स्कूल के सभी बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से अच्छी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के कर्मठ विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने आस्था पब्लिक स्कूल के तथा वार्षिकोत्सव में पहुंचे सभी को अच्छी शिक्षा के लिये प्रयास हेतु अपना अनमोल वचन से सभी का दिलजीता एवं शिक्षण कार्यों के पूर्ण रूप सहयोग करने का घोषणा किया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक कार्तिक राम चौहान ने तथा कवि सम्मेलन का बेहतरीन हास्यमय संचालन जाने माने साहित्यकार तेजराम नायक जी ने किया। तथा समापन के साथ मुरलीधर नायक के द्वारा उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।


