भारतीय सेना में ग्रुप C पदों पर बंपर भर्ती, 10वीं पास अभ्यर्थी 12 फरवरी तक करें आवेदन

जयपुर: भारतीय सेना ने दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए बंपर भर्ती निकाली है. भारतीय सेना ने ग्रुप सी में 45 पदों पर भर्ती निकाली है जिसमें आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 फरवरी निर्धारित की गई है. इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के लिए भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं. भारतीय सेना की ऑफिसियल वेबसाइट https://indianarmy.nic.in/ है. आवेदन करने की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है. जबकि ओबीसी के लिए 18 से 28 साल और एससी-एसटी के लिए 18 से 30 साल निर्धारित की गई है.

जानकारी के मुताबिक उम्मीदवारों को सबसे पहले एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी जिसके बाद स्किल टेस्ट होगा और फिर प्रैक्टिकल टेस्ट भी पास करना होगा. वहीं जिन उम्मीदवारों का चयन होगा उन्हें प्रति महीने 19 हजार से 60 हजार तक की सैलरी मिलेगी. कुक और एलडीसी के पद पर 19,900 रुपए से 63,200 रुपए महीने और अन्य पदों पर 18,000 रुपए से 56,900 रुपए महीने वेतन मिलेगा.

इन पदों पर निकली भर्ती

रसोइया – 11 (यूआर-7, एससी-1, ओबीसी-2, ईडब्ल्यूएस-1)

धोबी – 3 (यूआर-3)

सफाईवाला (एमटीएस)- 13 (यूआर-8, एससी-1, ओबीसी-3, ईडब्ल्यूएस-1)

नाई – 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)

एलडीसी (मुख्यालय) – 7 (यूआर-5, एससी-1, ओबीसी-1)

एलडीसी (एमआईआर) – 4 (यूआर -3, ओबीसी -1)

शैक्षणिक योग्यता

रसोइया – उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं पास होने के साथ इंडियन कूकिंग का नॉलेज होना चाहिए.

धोबी – कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

सफाईवाला (एमटीएस) – उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

नाई – 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.

एलडीसी – 12वीं पास होने के साथ कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button