भारतीय स्टेट बैंक ने ग्राहकों के लिए 2 अलर्ट किए जारी, 44 करोड़ ग्राहकों पर होगा इसका असर

SBI Alert: देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए जरूरी सूचना जारी की है. सूचना के तहत एसबीआई ने अपने ग्राहकों के लिए 2 अलर्ट मैसेज जारी किए हैं. गौरतलब है कि एसबीआई आए दिन सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों के लिए अपडेट देता रहता है. इससे पहले कई बार नेट बैंकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग व कई बातों की जानकारी को बैंक ने सोशल मीडिया से साझा कर लोगों को अलर्ट किया है.

एसबीआई ने अपने ग्राहकों को सितंबर महीने के अंत तक पैन को आधार कार्ड से लिंक करने को कहा है. बैंक का कहना है कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हे बैंकिग सेवा का लाभ लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. एसबीआई ने ट्वीट कर कहा कि हम अपने ग्राहकों को सूचित करते हैं व सलाह देते हैं कि पैन को आधार से लिंक करें ताकि किसी भी तरह की बैंकिंग असुविधा से बच सकें और निर्बाध बैंकिंग सेवा का लाभ लेते रहें. बैंक ने कहा कि पैन का आधार से लिंक करना अनिवार्य है. यदि ऐसा नहीं है तो पैन निष्क्रिय हो जाएगा.

दूसरा अलर्ट

एसबीआई ने अपने दूसरे अलर्ट में बताया है कि ऑनलाइन बैंक की सर्विसेज लगभग 120 मिनट तक ठप्प रहेंगी. बैंक ने बताया कि 15 सितंबर की रात 12 बजे से रात 2 बजे के बीच 120 मिनट यानी 2 घंटे तक मेंटेनेंस का काम होगा इस कारण ऑनलाइन सेवा बाधित रहेगी. इस दौरान ग्राहक योनो एसबीआई, इंटरनेट बैंकिंग, योनो लाइट, यूपीआई किसी सर्विस का लाभ नहीं ले सकेंगे. बता दें कि एसबीआई के कुल 44 करोड़ ग्राहक हैं. जिनमें से 20 करोड़ से अधिक ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button