
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विद्यार्थियों से करेंगे सीधा संवाद
परीक्षा में चर्चा पर विद्यार्थी प्रधानमंत्री मोदी से पूछ सकेगे प्रश्न
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जवाहर नवोदय विद्यालय का प्राचार्य डी गिरी ने बताया कि 01 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा सुबह 11 बजे परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। जिसमें प्रधानमंत्री सभी छात्र शिक्षक एवं अभिभावको को सम्बोधित करेंगे। परीक्षा से जुड़े प्रश्नो के बारे में बताया जाएगा। प्रधानमंत्री उक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ सीधा संवाद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा उक्त कार्यक्रम के माध्यम से छात्र, अभिभावको, शिक्षको एवं समाज के लोगो को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे है। जिसमें हर एक बच्चे को अपनी अद्वितीय प्रतिभा को निखारने का एवं सम्पूर्ण रूप से व्यक्त करने का अवसर मिलता है। परीक्षा में चर्चा का यह पांचवा संस्करण 1 अप्रैल को सुबह 11 बजे नई दिल्ली ताल कटोरा स्टेडियम के टाउन हाॅल में किया जायेगा। जिन विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रश्न पुछने का अवसर मिला है। उन्हें पहले से ही आॅनलाईन सृजनात्मक लेखन प्रतियोगिता के आधार पर चयन किया गया है। यह स्पर्धा 28 सितम्बर 2021 से 3 फरवरी 2022 तक आयोजित किया गया था। जिसमें 15.7 लाख से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। जिन प्रतिभागियो का चयन हुआ था उन्हें प्रशस्ति पत्र परीक्षा पर चर्चा कीट प्रधानमंत्री द्वारा लिखित एग्जाम वैरियर्स किताब दी जायेगी। उक्त कार्यक्रम स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग भारत सरकार के द्वारा पिछले चार वर्षो से लगातार सफलता पूर्वक आयोजित किया जा रहा है। प्राचार्य डी गिरी ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन के सभी राष्ट्रीय चैनल, दूरेदर्शन समाचार, दूरदर्शन भारती, रेडियो चैनलो, टीवी चैनलो, डिजिटल मिडिया, साथ ही यू-ट्यूब चैनल सहित आदि पर दिखाया जायेगा।