अपनी ही 4 वर्षीय बच्ची को बाप ने दी दर्दनाक मौत, वजह जानकर काँप उठेगी रूह

रांची: झारखंड में एक बेरहम पिता ने अपनी 4 वर्षीय मासूम की जान ले ली। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि बच्ची ने पढ़ाई नहीं की थी। इस छोटी सी गलती की खतरनाक सजा देने के लिए उसके पिता ने बच्ची के हाथ-पैर बांध दिए। तत्पश्चात, उसे लगभग एक घंटे तक पीटा, इससे बच्ची की जान चली गई। पुलिस ने कहा, माता-पिता को गिरफ्त में लिया गया है। बच्ची के शव को भी बरामद कर लिया गया है।

प्राप्त खबर के अनुसार, घटना परसूडीह के बारीगोड़ा की है। यहां उत्तम मैती अपनी पत्नी अंजना महतो और 4 वर्षीय बच्ची के साथ किराए के मकान में रहते थे। पुलिस ने बताया, दोनों अपराधियों से पूछताछ में सामने आया कि बेटी पढ़ाई नहीं कर रही थी, इस कारण उसे बांधकर पीटा गया था। इससे उसकी जान चली गई।

वही अपराधी माता-पिता की निशानदेही पर पुलिस ने घर से बहुत दूर बच्ची का शव बरामद किया। पुलिस ने कहा, बेटी का क़त्ल करने के पश्चात् अपराधी अपनी पत्नी संग गायब हो गया था। वह बच्ची के शव को लेकर सदर चिकित्सालय पहुंचा। हालांकि, पकड़े जाने के डर से वे वहां से भागकर ट्रेन पकड़कर गालूडीह चले गए तथा यहां स्टेशन के पास बच्ची के शव को दफना दिया। वही इस घटना का खुलासा पड़ोसियों की सहायता से हुआ। पड़ोसियों ने कहा- 29 जून तक दोनों अपराधी घर पर नहीं थे। 4 जुलाई को अचानक उत्तम मैती अपनी पत्नी के साथ किराए के मकान पर पहुंचा। इस के चलते उनकी बेटी साथ नहीं थी। पड़ोसियों ने पूछा तो कहा कि बेटी की तबीयत खराब थी, जिससे उसकी मौत हो गई। तत्पश्चात, पड़ोसियों को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस को खबर दी। पड़ोसियों ने कहा, घर से गायब होने से पहले उत्तम मैती ने अपनी बेटी को बुरी तरह पीटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button