
पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–3.6.22
पखांजूर को जिला बनाने की मांग को लेकर चलाये जा रहा है हस्ताक्षर अभियान…
पखांजूर।
मुख्यमंत्री आगमन के पहले जिला संघर्ष समिती के सदस्यों द्वारा गांव गांव में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है दिनांक 4 जून को मुख्यमंत्री कायर्क्रम में इन हस्ताक्षर के साथ परलकोट को जिला बनाने का मांग पत्र सौंपा जाऐगा और परलकोट को जिला घोषित करने की मांग की जाऐगी।
जब से प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चार और जिला बनाने की बात कही तब से परलकोट क्षेत्र को भी जिला बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। इसे लेकर वर्षो से आंदोलन चल रहा है और गांव गांव में इसे ले बैठकों का दौर भी जारी है। इस मांग को से सबसे अधिक पूर्व विधायक मंतूराम पवार ही सक्रिय है और वे इस मांग के लिए बनाई गई जिला संघर्ष समिती के सदस्य भी है। एसे में मुख्यमंत्री आगमन के पहले इस मांग को ले समिती के सदस्यों में सक्रियता बढ़ गई है और विगत एक सप्ताह से इस मांग की पक्ष में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है। इसे ले गांव गांव में समिती से सदस्य पहुंच रहे है और मांग पत्र में सभी के हस्ताक्षर ले रहे है। अब तक कई हजार से अधिक हस्ताक्षर हो चुका है। इस अभियान के तहत पखांजूर कापसी तथा बांदे के अलावा गांव गांव में भी अभियान चलाया जा चुका है। अभियान की कमान संभाल रहे कापसी के जगबंधु विश्वास ने बताया की सभी हस्ताक्षर और परलकोट को जिला बनाने की मांग पत्र दिनांक 4 जून को जन चैपाल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को परलकोट की जनता के सामने इस मांग पत्र और इसके समथर्न में प्राप्त हस्ताक्षर को सौंपा जाऐगा। इस संबध में जिला संघर्ष समिती द्वारा समय भी मांग गया है। उन्हें उम्मीद है की जनता की मांग को देखते हुए प्रदेश के मुखिया परलकोट की जनता के पक्ष में निणर्य लेगे।