तमनार में तैयार होगा गिलोय, हर्रा, बेहड़ा का चूर्ण और दर्द निवारक आयुर्वेदिक तेल
रायगढ़। कलेक्टर सिंह ने वनोपज आधारित गतिविधियों के संचालन की समीक्षा की डीएफओ रायगढ़ मिश्रा ने बताया कि तमनार में हर्बल उत्पाद केन्द्र तैयार किया गया है। जहां हर्रा व बेहड़ा का चूर्ण तैयार किया जा रहा है। गिलोय का चूर्ण बनाना भी जल्द शुरू होने वाला है इसके अतिरिक्त अष्टांग दर्द निवारक आयुर्वेदिक तेल जिसका उत्पादन पूर्व में किया जा रहा था, जिसे कुछ कारणों से बंद कर दिया गया था। इसका पुन: उत्पादन शुरू करने की भी योजना है। इसके अलावा काजू का प्रोसेसिंग प्लांट व संवई घास के उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं। डीएफओ धरमजयगढ़ श्री मनिवासगगन एस ने बताया कि संवई घास से निर्मित उत्पादों को बढिय़ा रिस्पांस मिल रहा है। इसके ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर विक्रय के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिया गया है। शेष फॉर्मेलिटीज भी पूरी की जा रही है जल्द ही ये उत्पाद ई-कॉमर्स साइट्स पर भी उपलब्ध होंगे। इसके साथ ही अन्य लघु वनोपज के उत्पादन व विपणन को बढ़ावा दिया जा रहा है। औषधीय पौधों के प्लांटेशन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में निर्मित वन धन केन्द्रों में बिजली, पानी व शौचालय की व्यवस्था अगले 10