मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से 52027 मरीजों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण, जिले के दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंच रहीं स्वास्थ्य सुविधाएं…..

दुलदुला की गंगामनी ने जांच के उपरांत स्वस्थ होकर कहा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना से दूर हुई स्वास्थ्य संबंधी चिंता

जशपुरनगर 18 सितम्बर 2021/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दूरस्थ एवं ग्रामीण जनों की स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री हाटबाजार क्लीनिक योजना का प्रारंभ किया गया है। जिसके माध्यम से दूरस्थ अंचल के क्षेत्रों के लोगों को उनके क्षेत्र तक चिक्त्सिकीय सुविधा उपलब्ध कराया जा सके।
इसी तारतम्य में जशपुर जिले में भी हाट बाजार क्लीनिक योजना का बेहतर क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिससे यहां के रहवासियों को अस्पताल के साथ ही विभिन्न हाट बाजारों में ही चिकित्सकीय सुविधा मिल पा रही है। इस योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग के तहत हाट बाजारों में एम्बुलेंस एवं शिविर लगाकर बाजारों में ही लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाता है। परीक्षण के उपरांत उन्हें तत्काल निशुल्क दवाओं का भी वितरण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को उनके क्षेत्र में ही आसानी से स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ मिल पा रहा है और वे इस योजना के प्रारंभ हो जाने से तत्काल नजदीक के अस्पताल के साथ ही हाट बाजार क्लीनिक में जाकर अपना जांच करा रहे है।
ग्रामीणों का कहना है कि हाट-बाजार क्लीनिक योजना  से न सिर्फ स्वास्थ्य परीक्षण की सुविधा मिली है बल्कि उनके समय के साथ उनके पैसों की भी बचत हो रही है। हाट बाजार में खून जांच, सुगर जांच, मलेरिया, टायफाईड सहित अन्य बीमारियों का जांच किया जा रहा है। बाजार में लोग सामानों की खरीदारी के साथ स्वास्थ्य संबंधी सलाह और मार्गदर्शन प्राप्त करने के साथ अनुभवी चिकित्सकों से अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवा रहे हैं।
योजना से लाभांवित दुलदुला ब्लॉक की गोड़ा अम्बा निवासी 65 वर्षीय श्रीमती गंगामनी बाई पति जगनू राम ने मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का लाभ उठाया। गंगामनीे बाई का हाट बाजार में ही बीपी, आरबीएस जांच किया गया। साथ ही गंगामनी बाई का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। उनका शरीर काफी कमजोर हो गया था। जांच के उपरांत उन्हें मल्टीविटामिन, कैल्सियम सहित अन्य आवश्यक दवाईयां निशुल्क दिए जाने के साथ ही उन्हें चिकित्सक के द्वारा आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया गया। अब गंगामनी बाई बिलकुल स्वस्थ है। गंगामनी कहती है कि बाजार में ही उनके साथ ही आसपास के ग्रामीणों को स्वास्थ्य जांच आसानी से मिल जा रहा है। जिससे उन्हें अब स्वास्थ्य के प्रति अधिक चिंता नहीं है बाजार में उन्हें रहन सहन के साथ ही साफ-सफाई एवं खानपान के संबंध उचित परामर्श दिया जाता है। जिससे गांव के लोग भी जागरूक हो रहे है और बीमारियां भी कम हो रही है।
जिले में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के प्रारंभ से लेकर अगस्त 2021 तक कुल 60 हाट बाजारों के माध्यम से कुल 1631 शिविर लगाकर 52027 मरीजों का स्वास्थ्य जांच किया गया है। जिसमें फरसाबहार में 273 शिविर में 15962 मरीज, पत्थलगांव में 278 शिविर में 4715 मरीज, कांसाबेल में 115 शिविर में 2213 मरीज, दुलदुला में 84 शिविर में 1576 मरीज, कुनकुरी मे 166 शिविर में 3571 मरीज, बगीचा में 455 शिविर में 18908 मरीज, लोदाम में 149 शिविर में 2623 मरीज एवं मनोरा में 111 शिविर लगाकर 2459 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button