
नई दिल्ली: आपने तालिबानी सजा और कानून के बारे में सुना होगा. आमतौर पर ऐसी खबरें अफगानिस्तान से आती हैं. लेकिन राजस्थान के राजसमंद इलाके से एक ऐसा ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक गांव में पंचों के तालिबानी फरमान सुनाने के बाद गांव के दबंगों ने एक पति-पत्नी को सरेआम लाठी-डंडों से जमकर पीटा. वो दोनों गिड़गिड़ाते रहे लेकिन हैवानों ने उनकी एक न सुनी. हैरानी की बात यह है कि महिलाओं ने भी उनको पीटा. सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
पंचों ने सुनाया तालिबानी फरमान
जानकारी के अनुसार, ये मामला उदयपुर संभाग के राजसमंद के गांव माचड़ा का है. ये घटना छह दिन पहले की बताई जा रही है. गांव में कुछ दिन पहले एक महिला ने अपने पति को छोड़कर दूसरी शादी कर ली. लेकिन पहली ससुराल के लोगों को ये बात रास नहीं आई और उन्होंने इसको लेकर 6 दिन पहले एक पंचायत बुलाई. पंचायत में सभी पंचों ने महिला और उसके पति को तालिबानी फरमान सुनाया. इसके बाद दोनों को एक साथ रस्सियों से बांध दिया और करीब 2 घंटे तक पीटते रहे. उन दोनों को मारने वालों में गांव की महिलाएं भी शामिल थीं.