दूरस्थ पहाड़ी कोरवा ग्राम में लगाया गया हेल्थ कैम्प….. स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के साथ साथ किया गया स्वास्थ्य जाँच

जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा के दूरस्थ पहाड़ी कोरवा ग्राम पंचायत हर्राडीपा में हेल्थ कैम्प लगाया गया जिसमे स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के साथ साथ स्वास्थ्य जाँच भी किया गया। बीपीएम सूर्यरत्न गुप्ता ने बताया कि यह कैंप दोपहर 12 बजे से शुरू हो कर लगभग 05 बजे शाम तक चला, इस शिविर में कुल (ओपीडी) 107 लोगो का स्वास्थ्य जांच किया गया। जिसमे HB = 68, RBS = 74, SICKLING = 47, BP = 74 (HIGH BP 14), HRP = 08 एवं 20 लोगों का टीबी का स्पुटम कलेक्शन किया गया , 20 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, 19 ABHA आई डी बनाया गया, नई पहल किट 90 महिलाओं को दिया गया। ग्राम पंचायत हर्राडीपा के लोगो ने शिविर का पूरा फायदा उठाया लोग शाम तक आते रहे। इस शिविर को सफल बनाने में विशेष रूप से बीएमओ सुनील लकड़ा, बीपीएम सूर्यरत्न गुप्ता, डॉ छाया लकड़ा मेडिकल ऑफिसर, रमेश कश्यप आर एम ए छिछली तथा अन्य सीएचसी पीएचसी स्टाफ व आरएचओ तथा सीएचओ और एमटी, मितानिन, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button