
भारत रत्न सम्मानित डॉ भीमराव अंबेडकर व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दयाराम ठेठवार की जयंती मनायी गई कांग्रेस कार्यालय में
रायगढ। जिला कांग्रेस कार्यालय रायगढ में आज शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला व महापौर श्रीमती जानकी अमृत काटजू ने सभी वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों ,जनप्रतिनिधियों व सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में डॉ भीमराव अम्बेडकर व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. दयाराम ठेठवार जी की जयंती उनके स्मृति चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई तत्पश्चात सभी कांग्रेसियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया
डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश ड़ालते हुए अनिल शुक्ला ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर को बाबासाहेब नाम से भी जाना जाता है. अम्बेडकर जी उनमें से एक है, जिन्होंने भारत के संबिधान को बनाने में अपना योगदान दिया था अम्बेडकर जी एक जाने माने राजनेता व प्रख्यात विधिवेत्ता थे. इन्होंने देश में से छुआ छूत, जातिवाद को मिटाने के लिए बहुत से आन्दोलन किये. इन्होंने अपना पूरा जीवन गरीबों को दे दिया, दलित व पिछड़ी जाति के हक के लिए इन्होंने कड़ी मेहनत की आजादी के बाद पंडित जवाहरलाल नेहरु के कैबिनेट में पहली बार अम्बेडकर जी को लॉ मिनिस्टर बनाया गया था. अपने अच्छे काम व देश के लिए बहुत कुछ करने के लिए अम्बेडकर जी को 1990 में देश के सबसे बड़े सम्मान भारत रत्न से नवाजा गया.
आगे कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय दयाराम ठेठवार जी जिनका संबंध रायगढ़ की धरती से रहा है उनके विषय में बताया कि रायगढ़ जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी
स्व.दयाराम ठेठवार जी समाजवादी ,रचनात्मक साथी, देशी रियासतों का भारत संघ में विलीनीकरण करने वाले राष्ट्रीय आंदोलन के लिए संघर्षरत रहने वाले पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना हेतु आंदोलनकारी,जल जंगल और जमीन की सुरक्षा के लिए आजीवन संघर्ष चलाने वाले तथा जिला बचाओ संघर्ष मोर्चा रायगढ़ पर किये गए कार्यों से और उनकी कार्यशैली व व्यक्तित्व से हमे सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी।
आज के कार्यक्रम में मुख्यरूप से
जिला कांग्रेस प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिह,पिछड़ा वर्ग जिला अध्यक्ष संजय देवांगन,ब्लाक अध्यक्षद्वय विकास ठेठवार, मदन महंत,वरिष्ठ कांग्रेसी बलबीर शर्मा,दयाराम धुर्वे,संतोष कुमार चौहान,सूरज उपाध्याय,सत्यप्रकाश शर्मा,तारा श्रीवास,गणेश घोरे,रेखा वैष्णव,वसीम खान,लक्ष्मण महिलाने,रवि सावारियां गौतम अधिकारी,राजू बोहिदार,रोहित महंत,रितेश शर्मा,संतोष डिमर,संजय सिंह,जितेस अग्रवाल,सुजॉय राय,संदीप पटेल,घासीदास महंत,आदि कांग्रेसी उपस्तिथ थे