
Pakistan Super League का आयोजन यूएई में हो रहा है. और, भारत को वेस्ट इंडीज से सीरीज अपने घर में खेलना है. अब आप सोच रहे होंगे कि फिर इन दोनों का क्या कनेक्शन? आखिर कैसे भारत-वेस्ट इंडीज (India vs West Indies) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के चलते पाकिस्तान सुपर लीग के रंग में भंग पड़ सकता है. तो ऐसा हो सकता नहीं बल्कि होगा. और, इसका सबसे बड़ा खामियाजा PSL 2022 में फिलहाल जीत के रथ पर सवार टीम मुल्तान सुल्तांस को भुगतना पड़ सकता है.
मुल्तान सुल्तांस की टीम पाकिस्तान सुपर लीग में फिलहाल अंकतालिका में सबसे ऊपर है. इस टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले और दोनों में ही जीत दर्ज करते हुए 4 अंक बटोरे हैं. PSL 2022 के शुरुआती सफर में ये इकलौती टीम है, जिसने हार का स्वाद नहीं चखा है. लेकिन, टूर्नामेंट लंबा है और आगे भी इनकी जीत का क्रम ऐसे ही बरकरार रहेगा कहा नहीं जा सकता और वो इसलिए क्योंकि भारत-वेस्ट इंडीज सीरीज शुरू हो रही है.
मुल्तान सुल्तांस को होगा नुकसान
अब ये पूरा माजरा क्या है जरा वो जान लीजिए. दरअसल, PSL 2022 के मुल्तान सुल्तांस टीम में शामिल वेस्ट इंडीज के 3 खिलााड़ियों का चयन भारत के खिलाफ सीरीज के लिए हुआ है. उम्मीद थी कि इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के बाद वो मुल्तान सुल्तांस से जुड़ेंगे. लेकिन, वेस्ट इंडीज के सेलेक्टर्स ने उन्हें भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए भी चुन लिया है. अब ऐसे में उनका पाकिस्ताान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलना मुश्किल है.
भारत के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुने गए 3 खिलाड़ी
मुल्तान सुल्तांस के लिए खेलने वाले वेस्ट इंडीज के वो 3 खिलाड़ी, जिन्हें भारत के खिलाफ टी20 टीम में जगह मिली है उनके नाम हैं- रोवमन पावेल, ओडियन स्मिथ और डॉमिनिक ड्रेक्स. इन तीनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में भी अच्छा रहा था. इन तीनों की गैर-मौजूदगी से PSL 2022 में मुल्तांस सुल्तांस के आगे की रणनीति को कितना बड़ा झटका लगा है, उसे आप इंग्लैंड के खिलाफ किए इनके प्रदर्शन से समझ सकते हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज में 3 मैच खेलकर रोवमन पावेल ने 147 रन बनाए हैं और वो टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. ओडियन स्मिथ ने 3 मैचों में की गेंदबाजी में सिर्फ 45 रन दिए और 1 विकेट झटका. वहीं ड्रेक्स को ज्यादा मौके नहीं मिले. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 1 मैच खेला.