
रायगढ़ : जिस तरह से लगातार दों दिन से हो रही भारी बारिश कों देखते हुए. केलो नदी के आसपासके क्षेत्र (बाढ़)अलर्ट, जारी किया गया प्रशासन के तरफ से बाढ़ की स्थिति कों देखते हुए केलो डैम के गेट भारी बारिश
की वजह से केलो बांध में जल स्तर
तेजी से बढ़ गया है। जिसे नियंत्रित करने हेतु आज दिनांक 04.09.2025 दोपहर 2:00 बजे से बांध के 6 गेटों को खोल
दिया है जिससे चक्रपथ, रपटा पर जल भराव होना संभावित है।
इसके आलावा केलो नदी के आसपास के क्षेत्रों पर प्रशासन की पैनी नजर बनाई हुईं है और चेतावनी जारी करते हुए नदी के आसपास नहीं जाने एवं दुरी बनाए रखने की अपील की है
आपकी आवाज भी आप सभी से अनुरोध करता है की नदी के आसपास जाने से बचे आप अपना ध्यान रखे सावधान रहे