छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र= 8815207296
गरियाबंद/छुरा सुबह से ही गरियाबंद जिले में भारी बारिश शुरू हो गई थी इसी बीच ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास पूर्वक हरियाली पर्व मनाया गया। सुबह से ही कृषक गोठान पहुंचकर अपने पशुओं को नमक खिलाने लगे साथ ही यादव समाज व चरवाहों के द्वारा गोठान में पुजा अर्चना की गई। एवं सभी पशुपालकों को जंगली कंद मूल प्रसाद के रूप में चरवाहों के द्वारा वितरण किया गया। मान्यता है कि इस जंगली कंद मूल को खाने से सालभर लोग स्वस्थ एवं निरोगी रहते हैं।तत्पश्चात वहां से आकर सभी कृषक अपनी कृषि औजारों की साफ-सफाई कर पुजा अर्चना करने में जुट गए। छत्तीसगढ़ के परम्परा के अनुसार चीला,नारियल,गुलाल,बंधन के साथ पुजा अर्चना किया जाता है। साथ ही गांव के बैगा, पुजारी के द्वारा घर घर जाकर बेलवा पेड़ की बंगाल घर के मुख्य द्वार पर लगाया जाता है जिसके बदले ग्रामीण उसे अन्न व पैसा देते हैं। गांव के बच्चे इस दिन गेंड़ी बनाकर उसका आनंद लेते नजर आते हैं।इसी क्रम में आज छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ भी किया गया। इस प्रकार आज जिले के सभी अंचलों में उत्साह पूर्वक हरियाली पर्व मनाया गया।