छत्तीसगढ़न्यूज़

भावपूर्ण उपलब्धियों से परिपूर्ण नवोदय बेमेतरा में पूर्व छात्रों का पहला स्नेह मिलन समारोह

*भावपूर्ण उपलब्धियों से परिपूर्ण नवोदय बेमेतरा में पूर्व छात्रों का पहला स्नेह मिलन*
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*निःशुल्क नवोदय प्रवेश परीक्षा की कोचिंग देकर 200 से अधिक विद्यार्थियों का विभिन्न नवोदय में चयन करवाने वाले शिक्षक गुनाराम चंदेल और डोगेंद्र वर्मा का किए सम्मान*
*68 पूर्व छात्रों ने नवोदय परिसर में 100 से अधिक पौधारोपण किया*
*बहुद्देशीय हॉल में 25 पंखे और लाइट पूर्व छात्रों के सहयोग से लगाया जाएगा*
*नवोदय मित्र मिलन में शिक्षा, प्रेरणा, सेवा – सहयोग, आत्मीय मिलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम का अद्भुत संगम*
*पूर्व छात्र रजिस्ट्रार दुर्ग यूनिवर्सिटी भूपेंद्र कुलदीप, कमांडेंट तरुण बंजारे, जिला आरटीओ अधिकारी अरविंद भगत, डॉ पवन, डॉ राज मनहरे, सुधीर गोलछा, डॉ. अवधेश पटेल सहित 68 विद्यार्थी हुए शामिल ।
बेमेतरा=जवाहर नवोदय विद्यालय बहेरा जिला बेमेतरा में बोरई, डोंगरगढ़,माना, मल्हार के पूर्व विद्यार्थियों का स्नेह मिलन समारोह बीते रविवार को आयोजित किया गया। जिसमे इन विद्यालयों से पधारे 68 पूर्व विद्यार्थी उस्पस्थित थे। जवाहर नवोदय विद्यालय की पूरे देश में अलग नाम व पहचान है। यहां से पढ़कर निकलें विद्यार्थी आज पूरे देश में विभिन्न प्रशानिक* *सेवाओं, सामाजिक, राजनीतिक , औधोगिक वा अन्य क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहें है। भले ही कोई किसी पद पर हो पर जहां नवोदय या नवोदयन नाम आता है सब फिर से नवोदय के विद्यार्थी नजर आते हैं। विद्यालय में पहुंचते ही विद्यालय की प्रचार्या लक्ष्मी सिंह स्टाफ वा छात्र, छात्राओ ने अपने भईया , दीदीयों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में 1993 के प्रथम बैच से लेकर 2020 तक के पूर्व विद्यार्थियों ने अपना पूर्ण परिचय दिया अपने विद्यार्थी जीवन के किस्से सुनाए। भूपेंद्र कुलदीप, रजिस्टार हेमचंद विश्वविद्यालय ने कैसे नवोदय जीवन में एक अच्छा माहौल, पढ़ाई और परवरिश मिलती है फिर नवोदय से निकलते ही बहुत सारी आर्थिक वा अन्य बाधाएं आती है। तरुण बंजारे कमांडर इंडो तिब्बत बॉर्डर फोर्स ने बच्चो को सेना की तरह ही हर मुश्किलों का डटकर सामना करने की सलाह दिया। सुधीर गोलछा, व्यापारी व समाजसेवी राजनांदगांव ने बताया की पूरे भारत वर्ष में नवोदय पूर्व विद्यार्थियों का बहुत बड़ा संगठन है जहां हर नवोदयन किसी भी नवोदयन के मुसीबत में अन्य सहायता के लिए तत्पर रहता है। बहन स्वेता साहू प्रोफेसर पीजी कॉलेज बेमेतरा ने बताया की नवोदय में पैर रखते ही उन्हें अपना पूरा विद्यार्थी जीवन आंखों के सामने नजर आता है। आज वो खुद कॉलेज की प्रोफ़ेसर है। इसी मंच पर गुनाराम चंदेल शिक्षक सुरुजपुरा और शिक्षक डोगेन्द्र वर्मा साजा ब्लॉक का श्रीफल व शाल से सम्मान किया गया। ये वो दोनो शिक्षक है जो नवोदय के विद्यार्थी तो नही रहें पर आज इनके द्वारा निशुल्क नवोदय प्रवेश की कोचिंग पढ़ाए 200 से भी अधिक विद्यार्थी अलग अलग नवोदयों में अध्ययनरत हैं।*
*वर्तमान विद्यार्थियों को अच्छी लगन से पढ़ाई करने नवोदय की अनुशासित जीवन का पालन कर भविष्य में कुछ अच्छा बड़ा बनने के लिए प्रेरित सभी पूर्व विद्यार्थियों ने किया। कार्यक्रम में बच्चों ने नवोदय विद्यार्थी जीवन पर प्रस्तुतीकरण से समा बांधा वहीं पूर्व विद्यार्थियों के कुर्सी दौड़ का खूब मजा लिया। विद्यालय के बहुउद्देशीय हॉल के लिए 25 पंखे व ट्यूबलाइट उपस्थित एलुमिनी सदस्यों के सहयोग से भेंट किए जाने का घोषणा किया गया। मंच संचालन ईश्वर साहू शिक्षक परसबोड ने किया वही पूरा कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अवधेश पटेल पूर्व छात्र बोरई नवोदय व संचालक समाधान कॉलेज ने किया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय परिसर में पूर्व विद्यार्थियों के हाथो पौधारोपण के साथ किया गया। मंच संचालन ईश्वर साहू, आरुग ने किया।
*इस कार्यक्रम में पूर्व विद्यार्थी दुर्गेश पटेल, हृदयराम, विक्रम देवांगन, डॉ राज मनहरे, डॉ पवन धृतलहरे संचालक पलक हॉस्पिटल, अरविंद भगत आर. टी. ओ. अधिकारी, संजय मानिकपुरी, तिलेश सेन मिलाकर 68 पूर्व विद्यार्थी , विद्यालय के वर्तमान सभी विद्यार्थी व सभी शिक्षक मौजूद रहे।*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button