
ब्रेकिंग न्यूज @आप की आवाज
*गुम महिला के मामले को पुलिस ने सुलझाया घर मे दफनाया गया क्या है पूरा मामला
रायगढ़ :मिली जनकारी के अनुसार करीब तीन से चार दिन पहले माझा पारा टीबी टावर की रहने वाली एक महिला की गुमशुदकी की मुकदमा दर्ज कराने चक्रधर थाना मे एक गुम महिला का रिपोर्ट मृतक महिला की बहन ने लिखवाया गया था जिसको लेकर चक्रधर नगर थाना प्रभारी ने गभीरता से लिया जांच टीम को मामले को सुलझाने के लिए निर्देशित किया था
पुलिस को सुचना मिली थी गुम महिला का घर कुछ दिनों से बद पड़ा है आज गुम महिला के घर मे पुलिस ने सर्च करने के लिए पहुंची तो घर मे ही दफनाने का शक हुआ है पुलिस के आला अधिकारीयों की टीम मौके पर पहुँच चुकी है और महिला के घर मे गढ़ा की नही जांच करने वाली है उससे पहले कागजी कार्यवाही कर रही वही मृतक महिला के पति कुछ दिनों से फरार बताया जा रहा है पूरा मामला महिला को गढ़े से निकालने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा