
भिलाई में मचा ज़ोरदार हंगामा, भाजयुमो ने सड़कों पर लिखा ‘गो बैक कका’…पढ़िए पूरी खबर
भिलाई। भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान विरोध करने की अलग-अलग तैयारी की हुई है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उन्होंने इसकी जानकारी भाजपा के बड़े नेताओं को दी है। जैसे ही उनकी सहमति मिलती है भाजयुमो विरोध की रणनीति को साकार करने उतरेगा। 18 नवंबर को CM के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान विरोध करने से पुलिस रोक न पाए इसके लिए भाजयुमो नेताओं ने बुधवार रात ही अनोखे तरीके से विरोध किया। जिन-जिन जगहों पर CM का प्रोग्राम है उन सभी जगहों पर नेताओं ने सड़क पर “गो बैक कका” लिख दिया। बाद में जैसे ही पुलिस को पता चला उसे मिटाया गया। कुछ युवा नेताओं को रात 3 बजे तक थाने में भी बैठाया गया।
भाजयुमो नेताओं का कहना है कि कांग्रेसी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कका नाम से बुलाते हैं और कहते हैं प्रदेश में कका की सरकार है। इसीलिए विरोध के दौरान “गो बैक कका” लिखा गया है