
भीषण आग : सिलेंडर फटने से शराब दुकान के पास लगी आग, 200 मीटर तक फैली
पलारी। सिलेंडर फटने से शराब दुकान के पास भीषण आग लग गई। आग देखते ही देखते 200 मीटर के एरिया में फैला गया। मौके पर पलारी पुलिस औऱ दमकल कर्मी आग बुझाने में लगे हुए हैं। वहीं आग लगने की सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काम का बहाना दे कर गाड़ी नहीं भेजी जा रही है। जिससे चलते लोगलगातार आग बुझाने की कोशिश कर रहे है। इसको लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश है। सिलेंडर के फ़टने से सिलेंडर के टुकड़े हो गए है। विस्फोट से आसपास के क्षेत्रों में लगभग 200 मीटर दूर तक विस्फोट से बिखर गए हैं जिससे कि आसपास के खेतों में आग फैल गई है जिसे दमकल कर्मी एवं पुलिस कर्मीयो द्वारा बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। राहत की बात है कि आग लगने से किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।