कलेक्टर ने स्कूलों के पुनः संचालन के संबंध में अधिकारियों की ली  बैठक…. स्कूल परिसर, कक्षाओं, टेबल-कुर्सी, सहित शौचालय की साफ-सफाई एवं सेनेटाइज कराने के लिए किया निर्देशित…..

स्कूल संचालन के साथ ही मध्यान्ह भोजन भी किया जाएगा तैयार- कलेक्टर, विद्यार्थियों से मास्क उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य कोविड नियमों का कराना होगा पालन

जशपुरनगर 31 जुलाई 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में स्कूलों के संचालन के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने शासन के स्कूल संचालन के निर्देशों का पालन के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन. कुजूर, समस्त एसडीएम, जनपद सीईओ, खण्ड शिक्षा अधिकारी संकुल समन्वयक सहित अन्य अधिकारी वर्चुअली रूप से जुड़े रहे।
             कलेक्टर ने कहा कि स्कूलों के संचालन के लिए ग्राम पंचायत, व नगरीय निकायों में संबंधित वार्ड पंच, पार्षद व स्कूल की पालक समिति की सहमति लेनी आवश्यक है। इस हेतु सभी अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने स्कूल परिसर, प्रांगण शौचालय की साफ-सफाई, कक्षाओं, टेबल-कुर्सी, श्यामपट, की सफाई एवं सेनेटाइज कराने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि स्कूलों में विद्यार्थियों का 50 प्रतिशत की उपस्थिति के साथ कक्षाएं संचालित होगी। साथ ही एकांतर दिवस में कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसलिए विद्यार्थियों को एक समान शिक्षा मिले इसका विशेष ध्यान रखा जाए। स्कूलों में विद्यार्थियों से सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाईजर का उपयोग सहित अन्य कोविड-19 गाईडलाईन का कड़ाई से पालन करना अनिवार्य होगा। इसलिए विद्यालय के सभी स्टाफ को इस पर विषेष ध्यान देने की आवष्यकता होगी। स्कूलों की नियमित साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, प्रतिदिन विद्यार्थियों की थर्मल स्कैनिंग, हाथ धोने के लिए साबुन-पानी सहित अन्य सुविधाओं की व्यवस्था का पालन संस्था प्रमुख द्वारा किया जाएगा। साथ ही लक्षण ग्रस्त बच्चों का स्कूल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि स्कूलों के संचालन के साथ ही विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन भी तैयार की जाएगी। इस हेतु मध्यान्ह भोजन तैयार करने वाले कक्ष की भी साफ-सफाई एवं सेनेटाइज कराने के लिए निर्देश दिए।
           कलेक्टर श्री कावरे ने स्कूल के संचालन को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से उत्सव के रूप में मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों के मॉनिटरिंग के लिए निगरानी दल का गठन किया गया है। जिनके द्वारा स्कूलों का निरीक्षण कर नियमों का पालन कराया जाएगा।  
कलेक्टर ने विकासखंडवार सभी बीईओ, बीआरसी, संकुल समन्वयकों से स्कूल संचालन के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी ली। उनके द्वारा बताया गया कि स्कूल प्रारंभ करने के संबंध में आवश्यक तैयारियां की जा रही है। ग्राम पंचायत एवं पालकों से सहमति हेतु अनुमोदन कराया जा रहा है। साथ ही स्कूलों की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्था सुनिश्चित कराने की कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button