भूपेश के बजट को ओपी ने बताया छत्तीसगढ़ियों के साथ विश्वासघात

आप की आवाज
*भूपेश के बजट को ओपी ने बताया छत्तीसगढ़ियों के साथ विश्वासघात
*बजट प्रतिक्रिया में ओपी ने कहा कि गौठान बने झुठान
*रायगढ :- भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी ने छग बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भुपेश सरकार द्वारा पेश किया बजट छत्तीशगढ़िया भाई बहनों युवाओ के साथ विश्वासघात है l भाजपा नेता ने कहा कि इस बजट ने बेरोजगार युवाओ को निराश किया है        सत्ता में आने के पहले बेरोजगारी भत्ता देने का दावा करने वाली भूपेश सरकार वादे को पूरा करने की बजाय अपना मुँह चुरा रही है l बेरोजगारी भत्ता पाने के हकदार छग के युवाओ को इस बजट ने सर्वाधिक निराशा किया l  सरकार का किसानों हितैषी होने  का दावा भी खोखला नज़र आया l सरकार खाद बारदानों का कृत्रिम संकट पैदा कर कालाबाजारी को बढ़ावा देकर किसान  भाईयों का भावनात्मक शोषण कर रही है l पिछले तीन बरस अपने प्रदेश की मूलभत समस्याओ का ध्यान देने की बजाय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अन्य प्रदेश के चुनावी दौरे व्यस्त है और अपने प्रदेश के वादों को पूरा करने की बजाय अन्य प्रदेशों में नई नई घोषणाएं कर रहे है l  अन्य प्रदेश में सरकार आने पर मुफ्त में गैस सिलेंडर देने की वकालत  करने वाली काँग्रेस के वादे को भूपेश सरकार छग में पूरा करने का साहस क्यो नही  दिखा पा रहे ?  लेकिन काँग्रेस के लिए चुनाव की हार जीत सिर्फ एक खेल है वही भाजपा लोकतंत्र में  चुनावो को देश वासियो के सेवा का जरिया मानती है भाजपा या तो जीतती है या फिर सीखती है l छग प्रदेश को बीमारू राज्य की श्रेणी से निकाल कर विकसित प्रदेश की कतार में खड़े करने वाले 15 वर्षो के रमन राज को  चमन का राज निरुपित करते हुए ओपी चौधरी ने कहा कि इस बजट में विकास की अवधारणा का अभाव नजर आया l  भुपेश सरकार ने तीन सालों में ट्रांसफर पोस्टिंग का नया उद्योग विकसित किया गया  l जिसमें भ्रष्टाचार के नए नए तरीकों का निर्माण किया जा रहा है l लबरा काका के राज में जनता त्रस्त है और नेता मस्त है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button