मनीषा जायसवाल ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर पशु चिकित्सा अधिकारी बनी
सूरजपुर.
जिले के लटोरी ब्लॉक के गंगापुर की मनीषा जायसवाल ने पशुधन विकास विभाग के पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ के लिए अंतिम चयन परिणाम में पूरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. उल्लेखनीय है कि 60 पदों के लिए 235 आवेदनों में साक्षात्कार के उपरांत मनीषा जायसवाल ने ओबीसी वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया है. उनके चयन पर परिवार सहित परिजनों व गांव में हर्ष का वातावरण है. वे पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर के पद पर पदस्थ दिनेश जायसवाल व श्रीमती सोनामती की सुपुत्री है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता सहित गुरुजनों को दी है।