भूपेश सरकार की रीति -नीति एवं विधायक प्रकाश नायक के कार्यशैली से प्रभावित होकर गोपालपुर के शताधिक महिला-पुरुषों ने किया कांग्रेस प्रवेशक्या कहा विधायक ने

रायगढ़।छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की रीति-नीति एवं रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक की कार्यशैली से प्रभावित होकर महाशिवरात्रि के अवसर पर रायगढ़ से लगे ग्राम गोपालपुर में शताधिक महिला-पुरुषों ने कांग्रेस प्रवेश किया।विधायक प्रकाश नायक ने इन सभी लोगों को गमछा व माला पहनाकर उन्हें कांग्रेस में प्रवेश कराया।इस मौके पर विधायक ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उनके कांग्रेस में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोपालपुर में कांग्रेस प्रवेश का यह कार्यक्रम मंगलवार की शाम करीब 7 बजे आयोजित था।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य श्रीमती संगीता गुप्ता,पूर्वांचल रायगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष वासु प्रधान,जिला कांग्रेस महामंत्री किरण पंडा,सरपंच गोपालपुर श्रीमती हेमलता यादव,जनपद पंचायत सदस्य बसंती सिदार थी।इन सभी अतिथियों की उपस्थिति में ओमकार यादव,विजय सिदार,खीरमती,गीता कलेत,पार्वती,राजेश्वरी,द्वारिका यादव,करन,संजय सिदार,मुकेश टंडन,दुलमदास,कर्माह उरांव,राधेश्याम देवांगन सहित सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा।कांग्रेस में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देते हुए विधायक श्री नायक ने कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में गोपालपुर के लोगों का कांग्रेस में प्रवेश किये जाने से स्पष्ठ हो गया है कि हमारी भूपेश सरकार की रीति-नीति से लोग खुश व संतुष्ट ही नही बल्कि सरकार के प्रति लोगों में आस्था भी बढ़ा है।कांग्रेस सरकार द्वारा वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्र के विकास को लेकर किये जा रहे कार्यों का ही यह परिणाम है।इस अवसर पर विधायक ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इसका लाभ उठाने की अपील की।
इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में गोपालपुर सरपंच प्रतिनिधि सोनू यादव,अशोक पटेल,ओमकार यादव,सहित गोपालपुर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का योगदान रहा।इसके लिए विधायक ने उन सभी लोगों को बधाई भी दी है।
गोपालपुर में विधायक प्रकाश नायक का जोरदार स्वागत
ग्राम गोपालपुर में आयोजित कांग्रेस प्रवेश कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक का कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।मंगलवार की शाम करीब 7 बजे विधायक जैसे ही ग्राम गोपालपुर पहुँचे गाँव के लोगों ने अटल चौक के पास भव्य आतिशबाजी व बाजेगाजे के साथ उनका आत्मीय स्वागत किया।प्रकाश नायक जिंदाबाद,रायगढ़ विधायक जिंदाबाद के नारों के बीच स्वागत करते हुए उन्हें कार्यक्रम स्थल तक लाया गया जहाँ क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया।विधायक ने इस विशेष स्वागत-सत्कार के लिए सभी लोगों का आभार माना और कहा कि आज के इस कार्यक्रम में आप लोगों का प्यार व स्नेह देखकर बहुत खुशी हुई।
ग्रामीणों ने की विधायक की प्रशंसा
गोपालपुर सरपंच प्रतिनिधि सोनू यादव व ओमकार यादव सहित अन्य लोगों ने विधायक प्रकाश नायक की प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि श्री नायक के विधायक बनने के बाद हमारे गाँव का विकास हो रहा है।उनके द्वारा हमारी माँग के अनुरूप सड़क व नाली निर्माण सहित कई कार्यों को स्वीकृति दी गई।इसके लिए हम उनका दिल से आभार व्यक्त करते है।इसके साथ ही आने वाले समय में भी विधायक जी के प्रयासों से हमारे गाँव में इसी तरह विकास कार्य होते रहेंगे इसकी पूरी उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button