
भूमिहीन परिवार को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर, कृषि कल्याण आयोग के सदस्यअमन पटेल ने एसईसीएल कार्मिक प्रबंधन को पत्र सौंपा.
दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ | एसईसीएल मानिकपुर खान के लिए क्षेत्र के ग्राम रापा खर्रा,भिलाई खुर्द,ढेलवा डीह,दादर खुर्द और कर्रानारा के ग्रामीणों के कृषि जमीन का भू अर्जन किया गया है।
भूमिहीन परिवारों के द्वारा रोजी मजदूरी एवं अन्य माध्यमों से अपना जीवन यापन कर रहे हैं।
ग्राम रापा खर्रा,भिलाई खुर्द,ढेलवा डीह,दादर खुर्द और कर्रानारा की संपूर्ण भूमि को एसईसीएल द्वारा लेने के बाद भूमिहीन परिवारों के समक्ष अपने जीवन यापन के लिए रोजगार एवं कइयों के पास आवास नहीं हाेने के कारण गंभीर संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
लिहाजा इन्होंने अपने मांगों को पूरा करने के लिए श्री अमन पटेल (सदस्य कृषि कल्याण आयोग छ. ग.) को अपनी समस्याओं से अवगत कराएं हैं।
जिसके बाद श्री अमन पटेल के द्वारा जानकारी दी गई की एसईसीएल मानिकपुर कार्मिक प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से श्री पटेल ने चेतावनी दिया है कि यदि 7 दिवस के अंदर रोजगार संबंधी मांगों पर किसी प्रकार की पहल नहीं किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल कर कोल माइंस का कार्य पूर्ण रूप से प्रभावित किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदारी है एसईसीएल मानिकपुर प्रबंधन की होगी।
ज्ञापन देने में श्री पटेल के साथ क्षेत्र के देव जसवाल,हरी पटेल पंकज पटेल,विजय साहू,गजानंद एवम् कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित रहे।