भेट मुलाकात कार्यक्रम में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल

बिलासपुर तखतपुर संवाददाता संतोष ठाकुर की रिपोर्ट मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि किसानों के आशीर्वाद से बनी सरकार 2 घंटे के बाद 9500 हजार किसानों के दो हजार करोड़ रुपए माफ किए गए। 2500 रु में धान खरीदा गया !
वही धान खरीदी में केंद्र ने अड़ंगा लगाया गयाI लेकिन हम रुके नही बाजार में उन्नीस सौ में धान खरीद के तेरह चौदह सौ में बेचे घाटा खाकर किसानों का नुकसान नहीं होने दिया 100 लाख टन धान की खरीदी हुई lजिन्होंने खेती किसानी छोड़ दी थीl वह फिर से उसी काम पर वापस वापस लौटे अब समर्थन मूल्य में उड़द की खरीदी की जाएगी। 31 मार्च तक खाते में धान का पैसा पहुंचाने की बात कही 26 लाख परिवारों को मनरेगा में काम दियाl 3 महीने का काम दिया। सविता जायसवाल भीमपुरी ने गरीबों के लिए कुछ करने व रोजगार देने की मांग कीl भूमिहीन श्रमिकों को 7000₹. साल का दिया जा रहा हैl फ्री में चावल वितरण और ₹2 किलो में गोबर खरीद रहे । 12वीं की छात्रा श्रेया पांडे , आत्मानंद स्कूल की तारीफ की और स्कूल की सारी व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद दिया। अंजलि निर्मलकर विजयपुर में स्कूल खोलने की मांग की घनश्याम शिवहरे को ₹ 20000 की सहायता राशि भी चेक वित्तीय वर्ष में प्राप्त हुई जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया। राजू बैगा ने जाति प्रमाण पत्र जल्दी बनाने की मांग की। पापुलर दास मानिकपुरी मटसगरा ने पटवारी आर आई द्वारा रिश्वत लेने की मांग की शिकायत की जिस पर कलेक्टर से जांच कर कार्यवाही करने की मांग की।
तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र को 50 बिस्तर का अस्पताल करने की मांग कन्या कालेज को रानी दुर्गावती करने का आग्रह विभिन्न ग्रामों के पहुंच मार्ग के निर्माण की मांग रखी 40 ग्रामों में सामुदायिक भवन निर्माण की मांग की घोषणा की पूर्व विधानसभा के 105 ग्राम पंचायतों में सीसी रोड निर्माण के लिए 125 करोड़ रुपए की मांग सकरी में वन चेतना भवन की सकरी कॉलेज के लिए मांग तख़तपुर विधानसभा में 4 आत्मानंद स्कूल की मांग की गई कन्या कालेज को रानी दुर्गावती करने का आग्रह किया गया जिसकी सहमति प्रदान की गई
कार्यक्रम में जयसिंह अग्रवाल विधायक रश्मि आशीष सिंह ठाकुर ,आशीष सिंह ठाकुर, विजय केशरवानी,गरीबा यादव, जितेंद्र पांडेय, शिवबालक कौशिक, मुन्ना श्रीवास, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता महिला स्व सहायता समूह के सदस्य समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

सीएम. भूपेश बघेल का तखतपुर प्रवास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button