
भ्रामक जानकारी प्रचारित करने हेतु TCP24 न्यूज़ पोर्टल के विरुद्ध कार्रवाई हो – टी एस सिंहदेव:-
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

रायपुर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने छत्तीसगढ़ के जनसम्पर्क संचालनालय के आयुक्त को एक वेब न्यूज़ पोर्टल के विरुद्ध कार्रवाई करने बाबत लिखित रूप में शिकायत की है।
असल में छत्तीसगढ़ में बहुत समय से चल रहे ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री पद मामले पर राजनीतिक सरगर्मियां अपनी चरम सीमा पर हैं। इसी मामले में बहुत से न्यूज़ वेब साइटों द्वारा भ्रामक और निराधार जानकारी प्रचारित और प्रसारित की जा रही हैं। इससे आहत हो कर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने आज एक वेब न्यूज़ पोर्टल की लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई है और उस वेब न्यूज़ पोर्टल द्वारा टी एस सिंहदेव के संदर्भ में प्रेषित भ्रामक और निराधार खबर को तुरंत रोकने और उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।